देश के कई हिस्सों में भाई-बहन के पावन रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) आज गुरुवार का मनाया जा रहा है. कुछ हिस्सों में रक्षाबंधन का त्योहार कल यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. हालांकि बाजार से लेकर ई-कॉमर्स साइट और सोशल मीडिया तक पर रक्षाबंधन की धूम मची हुई है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी इस पावन त्योहार के रंग में रंगने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने इस मौके पर अपने बचपन की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं महिंद्रा
उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उनकी सक्रियता देखते बनती है. अक्सर ट्विटर पर उनके पोस्ट वायरल हो जाते हैं और हजारों यूजर्स का अटेंशन खींचने में कामयाब रहते हैं. आनंद महिंद्रा यात्रा से लेकर जीवन दर्शन तक से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं. कई बार वे अपने कॉरपोरेट घराने का प्रचार भी कर जाते हैं. खेलों में काफी दिलचस्पी होने के कारण उनका टाइमलाइन इससे जुड़े अपडेट से भी भरे रहते हैं. ताजा पोस्ट में उन्होंने रक्षाबंधन के त्योहार को याद किया है.
One of the earliest #RakshaBandhan pics in my archive. With my sister Radhika and my mother in Delhi. And I’m headed to her place shortly. A big shoutout to my younger sister Anuja who’s in Kodagu right now but her Rakhi arrived well in time! Some traditions never die… pic.twitter.com/ISq3ZQrsMF
— anand mahindra (@anandmahindra) August 11, 2022
शेयर की रक्षाबंधन की पुरानी तस्वीर
महिंद्रा अपनी मां और बहन के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, 'मेरे आर्काइव में रक्षाबंधन की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक. यह तस्वीर दिल्ली की है, जिसमें मेरे साथ मेरी बहन राधिका और मेरी मां हैं. मैं जल्दी ही उनके यहां के लिए रवाना होने वाला हूं. मेरी छोटी बहन अनुजा को शाबाशी, जो अभी कोडागु (कर्नाटक) में है लेकिन उसकी राखी अच्छे से समय पर पहुंच गई है. कुछ परंपराएं कभी नहीं समाप्त होती हैं...'
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
सोशल मीडिया यूजर्स आनंद महिंद्रा की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और परंपराओं से उनके जुड़ाव की हर कोई सराहना कर रहा है. एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा, 'और ये परंपराएं हैं, जिन्हें लेकर हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें जिंदा रखें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी उन परंपराओं को जान पाएं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह जानकार बहुत खुशी हुई कि आपके पास भी रक्षाबंधन के लिए वही भावनाएं हैं, जो हम लोगों के पास है.'