अपने दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर पॉपुलर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के टॉप से 360 डिग्री व्यू वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में चारों ओर पहाड़ियां नजर आ रही हैं और इस पर बर्फ की पतली चादर नजर आ रही है. इसके अलावा कुछ झंडे भी नजर आ रहे हैं.
महिंद्रा ने ट्वीट में लिखी ये बात
Anand Mahindra ने लिखा है, "माउंट एवरेस्ट के शीर्ष से 360 डिग्री व्यू. कुछ मौकों पर जब आपको कठिन फैसले लेने होते हैं तो आपको यह सोचने में मदद मिलती है कि आप एवरेस्ट पर हैं और वहां से दुनिया की स्पष्ट तस्वीर नजर आ रही होती है. इससे 'बड़ी तस्वीर' को देखना आसान हो जाता है."
यूजर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
महिंद्रा के पोस्ट पर विश्वजीत नामक एक यूजर ने लिखा है, "यह वीडियो अलार्मिंग है...इससे पता चलता है कि देर-सबेर ही सही ग्लोबल वॉर्मिंग दस्तक देने वाली है...आखिरकार इंसान पर भी डायनासोर की तरह विलुप्त होने का खतरा होगा."
इससे पहले उन्होंने ये ट्वीट किया था शेयर
आनंद महिंद्रा समय-समय पर काफी इंटरेस्टिंग ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने इससे पहले एक मोपेड पर 37 कुर्सियां ले जा रहे एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर की थी. व्यक्ति ने मोपेड के अगले हिस्से में मैट के ऊपर अपनी पत्नी को बैठा रखा था.