scorecardresearch
 

बहन ने भेजीं Tiger की ऐसी तस्वीरें, Anand Mahindra बोले- देखकर हो रही है जलन!

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं और रोज ही कई दिलचस्प पोस्ट करते हैं. कई बार उनके पोस्ट मोटिवेशनल होते हैं तो कई बार फनी. यूजर्स भी उनके पोस्ट पर खूब रिएक्ट करते हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं महिंद्रा
  • ताजा पोस्ट में साझा की बहन की भेजी तस्वीरें

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के साथ उनकी बहन ने कुछ ऐसी तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें Twitter पर शेयर करने से वे खुद को रोक नहीं पाए. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें तस्वीरों को देख जलन भी होने लगी. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में अपना दुख भी बयां कर दिया.

Advertisement

कई बार जिम कॉर्बेट गए, पर नहीं दिखा बाघ

दरअसल आनंद महिंद्रा की बहन ने उन्हें बाघ (Tiger) की तस्वीरें भेजी थीं. बाघ की ये सुंदर तस्वीरें बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) की हैं. आनंद महिंद्रा तस्वीरों को साझा करते हुए लिखते हैं, 'मैंने अपने बचपन का ज्यादातर समय Nagarhole Sanctuary में छुट्टियां मनाते हुए बिताई है. अभी तक कई बार जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) भी जा चुका हूं, लेकिन आज तक कभी भी बाघ को उसके घर में नहीं देख पाया. अब मेरी बहन ने बांधवगढ़ नेशनल पार्क से ये शानदार तस्वीरें भेजी हैं. मुझे काफी जलन हो रही है.'

यूजर्स लेने लगे महिंद्रा की चुटकी

आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर भी यूजर दिलचस्प कमेंट करने लगे. कुछ यूजर्स तो चुटकी भी लेते दिखे. एक यूजर ने लिखा, 'सर आप बस खुद को आईने में देख लीजिए, आपको टाइगर के दर्शन हो जाएंगे.' महिंद्रा ने इस पर रिएक्ट किया और हाजिरजवाबी की तारीफ की. उन्होंने हंसने की इमोजी के साथ लिखा, 'मैं इस पोस्ट को संभालकर रखने वाला हूं! क्या हाजिर जवाबी है!'

Advertisement

कुछ यूजर्स ने साझा किए अपने एक्सपीरियंस

एक अन्य यूजर ने जिम कॉर्बेट का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह वहां बाघ देख पाना एलियन देख पाने की तरह मुश्किल है. यूजर ने लिखा, 'कॉर्बेट में बाघ देख पाना उतना ही मुश्किल है, जितना किसी एलियन से टकराना. यह लगभग असंभव है. लेकिन हां, बांधवगढ़ में अगर आप बाघ नहीं देख पाए तो आप वाकई में अनलकी हैं, क्योंकि वहां हर किसी को बाघ दिख ही जाता है.' महिंद्रा ने इस कमेंट को भी अपने वॉल पर शेयर किया.

 

Advertisement
Advertisement