scorecardresearch
 

Anand Mahindra को India Vs Pakistan मैच कर देता है बेचैन, तनाव से बचने को अपनाते हैं ये तरीके

भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच ऑस्ट्रेलिया की पिच पर जहां क्रिकेट की ताबड़तोड़ पारी चल रही है. वहीं महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का तनाव भी बढ़ रहा है. ऐसे में वो तनाव से बचने के लिए कुछ खास नुस्खे अपनाते हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (File Photo)
आनंद महिंद्रा (File Photo)

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच (India vs Pakistan T20 World Cup Match) बेहद बेचैन कर देता है. मैच के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए वो बेहद खास नुस्खे अपनाते हैं. अपनी एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने इस बारे में बताया है.

Advertisement

खुद पर लगाया नजरबट्टू स्प्रे

आनंद महिंद्रा का कहना है कि वो इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए तैयार है. हमेशा की तरह उन्होंने खुद के ऊपर एक नजरबट्टू स्प्रे लगा लिया है, ताकि कोई बैड लक उनके साथ ना रहे. इतना ही नहीं उनकी बगल में उन्होंने एक एंटी-स्ट्रेस बॉल भी रखी है और एक वरी बीड्स (लकड़ी के मोतियों से बना ब्रेसलेट) भी उनके पास में ही पड़ी है.

एंटी-स्ट्रेस बॉल वही होती है, जो आम तौर पर अस्पतालों में रक्तदान के वक्त दी जाती है.

रखते हैं टीवी बंद, करते हैं इंतजार

इतना ही नहीं, आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वो अपने टीवी सेट को बंद ही रखते हैं. वहीं शाम को सिर्फ मैच के रिजल्ट की न्यूज आने का इंतजार करते हैं. इस तरह वह मैच के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त रहते हैं.

Advertisement

तूफानी है भारत-पाकिस्तान मैच

इस बार टी-20 वर्ल्डकप के मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. जबकि आर. अश्विन को युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिला है.

पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मेलबर्न में टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी. टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है.

Advertisement
Advertisement