दिग्गज भारतीय उद्योगपति और अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. इस बार उन्होंने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Group Chairman) एक दूसरे देश की भाषा सीखने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अपने इस काम को चैलेंजिंग बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है और इसके जरिए बताया है कि ये कितना कठिन है.
वायरल वीडियो में क्या है खास?
आमतौर पर कहा जाता है कि किसी भी नए काम को सीखने में मेहनत तो लगती है और कई बार ये लोगों के लिए कठिन भी होता है. किसी दूसरे देश की भाषा सीखना भी इन्हीं चैलेंजिंग कामों में से एक है. बस, आनंद महिंद्रा के द्वारा ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो (Anand Mahindra Tweet Video) भी इसकी का उदाहरण पेश करता है. इस 30 सेकेंड की वीडियो को देख आप भी कहेंगे कि ये काम आसान नहीं है. दरअसल, वीडियो में एक महिला स्पेनिश (Spanish) भाषा को सीखने की कोशिश कर रही है. स्पेनिश भाषा और अनुवाद को दर्शाता ये वीडियो बेहद दिलचस्प है.
आनंद महिंद्रा इसलिए सीख रहे स्पेनिश
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस छोटे से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि मेरे दामाद और पोते दोनों स्पेनिश भाषी हैं, इसलिए मैं उस स्किल को सीखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मुख्य रूप से ऑनलाइन डुओलिंगो (Duolingo) ऐप के जरिए, जो बेहद खूबसूरती से इस बात को समझाता है कि ये काम करना आसान क्यों नहीं है? बता दें वीडियो देखने पर जो समझ आता है, उसके मुताबिक, इसमें स्पेनिश भाषा सीख रही है, वो स्पेनिश शब्दों को समझने से ज्यादा कंन्फ्यूज नजर आ रही है.
Since both my son in law and grandson are Spanish speakers, I have been working hard on acquiring that skill—mainly through Duolingo, online. This explains beautifully why it’s not easy… pic.twitter.com/bc3XLHcMWT
— anand mahindra (@anandmahindra) July 11, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया स्पेनिश सीखती महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक महिंद्रा चेयरमैन के इस ट्वीट को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. इस वायरल वीडियो पर किए गए यूजर्स के रिप्लाई भी खासे मजेदार हैं. एक यूजर ने लिखा कि स्पेनिश के कुछ शब्द हिंदी और मराठी शब्दों से मिलते-जुलते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, वाकई यह कठिन है, लेकिन मुझे लगता है कि स्पेनिश सीखना, फ्रेंच सीखने से ज्यादा आसान है.
10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन के पार पहुंच चुकी है.