scorecardresearch
 

बिरजू राम को मिल गई नौकरी, Anand Mahindra बोले- एक ब्रेक का हर कोई हकदार

Anand Mahindra Job Offer : आनंद महिंद्रा की दरियादिली के किस्से आपने कई बार पढ़े होंगे. इस बार इसकी वजह से एक दिव्यांग ‘बिरजू राम’ को नौकरी मिली है, जिनके बारे में सोशल मीडिया पर कई ‘निगेटिव’ वीडियो वायरल हो रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
बिरजू राम को मिल गई नौकरी
बिरजू राम को मिल गई नौकरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिरजू के जज़्बे ने बनाया महिंद्रा को ‘कायल’
  • जुगाड़ से बनी ‘फटफटी’ चलाते थे बिरजू

महिंद्रा ग्रुप के हेड आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक बार फिर टैलेंट को नई पहचान दी है. दिव्यांग बिरजू राम (Birju Ram) को नौकरी देते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘एक ब्रेक का हर कोई हकदार’...

Advertisement

खूब हुईं ‘निगेटिव’ बातें

आनंद महिंद्रा ने बिरजू को नौकरी दिए जाने से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उसे लेकर YouTube पर कई वीडियो बने, जिसमें उसके बारे में निगेटिव बातें की गई. लेकिन मैं राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स कंपनी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि बिरजू राम को हमारे दिल्ली के इलेक्ट्रिक व्हीकल यार्ड में नौकरी मिल गई है.  हर कोई एक ब्रेक का हकदार है....

दरअसल कई सारे YouTubers ने बिरजू को लेकर निगेटिव वीडियो बनाए थे, जिनमें दावा किया गया कि वह मंदिर और मस्जिदों के बाहर जाकर भीख मांगता है. उसे कम पैसों की नौकरी नहीं करनी है. इसीलिए आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में भी इन निगेटिव बातों का जिक्र किया है.

‘फटफटी’ चलाते थे बिरजू

Advertisement

आनंद महिंद्रा को कुछ महीने पहले बिरजू का वीडियो अपने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) टाइम लाइन पर मिला था. इसमें बिरजू एक राहगीर को अपनी ‘मोटरसाइकिल’ और ‘एक्टिवा’ के इंजन को मिलाकर बनाई गई ‘फटफटी रिक्शा’ के बारे में बता रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फटफटी पर बिरजू कार की सीट पर बैठकर रिक्शा चलाते हैं, क्योंकि वो हाथ और पैर दोनों से दिव्यांग हैं. बिरजू का एक और नाम मोहम्मद असलम भी है.

जज़्बे ने बनाया महिंद्रा को ‘कायल’

दिव्यांग बिरजू के जज़्बे से आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए. जब उन्होंने बिरजू के वीडियो शेयर किया तो लिखा ‘इस व्यक्ति की काबिलियत और जज़्बे ने मुझे कायल बना दिया है. वह ना सिर्फ दिव्यांगता से लड़ रहा है, बल्कि उसके पास जो है उससे काफी खुश भी है. राम, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में हम इन्हें लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं?

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement