scorecardresearch
 

Anand Mahindra Viral Tweet: आनंद महिंद्रा को इस बच्चे ने पढ़ाया जीवन का पाठ, खूब हो रही तारीफ

महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चे ने जो बाते कही, उसने आनंद महिंद्रा को जीवन में खुश रहने का एक जरूरी ‘सबक’ सिखाया है. जानें पूरी बात...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूछा ‘आप अपने जीवन में क्या अपनाते हैं’
  • वीडियो में बताया खुशहाल जीवन का रहस्य

महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चे ने जो बाते कही, उसने आनंद महिंद्रा को जीवन में खुश रहने का एक जरूरी ‘सबक’ सिखाया है. जानें पूरी बात...

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने शेयर की वीडियो

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर 2018 का एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मेरा मानना है कि ये बच्चा मोटिवेशनल स्पीकर प्रेम रावत की बातें कह रहा है. इसलिए ये कोई ‘बाल गुरु’ नहीं है. लेकिन जब बच्चे कोई बात कहते हैं, तो उनकी मासूमियत उनके शब्दों के साथ मिलकर बेमिसाल संदेश और प्रभाव छोड़ती है. इस वीडियो ने मुझे फिर से मूल्यांकन करने पर मजबूर कर दिया, ‘कि मैं रोजाना किस बात का अभ्यास करता हूं.’

वीडियो में बताया है खुश जीवन का मंत्र

वीडियो में जो बच्चा है वो लोगों से पूछ रहा है कि वो अपनी जिंदगी में किस बात का रोज अभ्यास करते हैं, क्या वो आनंदित होने, शांति रखने और खुश रहने का अभ्यास करते हैं, या वो शिकायत, गुस्सा और चिंता से घिरे हैं.

Advertisement

इस वीडियो में बच्चे ने कहा है कि अगर आप शिकायत ही करते हैं तो उसमें इतने अच्छे हो जाते हैं कि उस बात को लेकर भी शिकायत करते हैं कि जिसमें कोई कमी होती ही नहीं. इसी तरह अगर आप जीवन में गुस्सा अपनाते हैं तो आप ‘तुच्छ से तुच्छ’ बात पर भी गुस्सा हो जाते हैं. अगर आपने चिंता को अपना साथ बनाया है तो आप उस भैंस की भी चिंता करते हैं जो आपके पास ही नहीं. इसलिए मेरा कहना है कि आप आनंदित होइए.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement