आनंद महिंद्रा ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी हाजिर जवाबी और मजेदार कमेंट्स के लोग कायल हैं. आज भी उन्होंने ऐसा ही एक मजेदार ट्वीट किया है...
डरपोक लोग रहें सावधान
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक रोलर कोस्टर (Roller Coaster) का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ लिखा है कि ये शेयर बाजार में एक दिन में आने वाला उतार चढ़ाव भर है. और ये कमजोर दिल (डरपोक) लोगों के लिए बिलकुल नहीं है.
Just another day in the markets. Not for the faint-hearted… pic.twitter.com/TMTtD5cNJF
— anand mahindra (@anandmahindra) February 15, 2022
शेयर बाजार में जारी है उतार-चढ़ाव
बीते कुछ वक्त से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को बाजार में बीते एक साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव ने बाजार का माहौल गर्म किया हुआ. इसी के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को बढ़ाने के संकेतों ने भी शेयर बाजार में तूफान मचाया हुआ है.
मंगलवार को जैसे ही रूस के यूक्रेन सीमा से सैनिकों को वापस बुलाने की खबर आई, शेयर बाजार ने पॉजिटिव रिस्पांस करना शुरू कर दिया. शाम होते तक बाजार में रौनक लौट आई.
चढ़कर बंद हुए बाजार
मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक (3.08 फीसदी) चढ़कर 58,142.05 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी इसी तर्ज पर 509.65 अंक (3.03 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,352.45 अंक पर बंद हुआ. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त में से एक है.
इससे पहले सोमवार को बीएसई 1,747.08 अंक (3 फीसदी) गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 531.95 अंक (3.06 फीसदी) गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ था. यह दोनों मेजर इंडेक्स के लिए करीब एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी. इससे पहले पिछले साल 26 फरवरी को सेंसेक्स में 1,940 अंक और निफ्टी में 568 अंक की गिरावट आई थी.
ये भी पढ़ें: