scorecardresearch
 

Anand Mahindra की Tata से दरख्वास्त, फिर शुरू करे Air India की ये सर्विस!

अब जब Air India फिर से Tata Group के पास चली गई है. तो अक्सर कई लोग इसके ‘अच्छे दिन’ के नोस्टेलजिया को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं. इस बार लिस्ट में शामिल हुए खुद Anand Mahindra.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने शेयर की ये फोटो
आनंद महिंद्रा ने शेयर की ये फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आनंद महिंद्रा डूबे नॉस्टेलजिया में
  • लोग शेयर करने लगे बॉम्बे की तस्वीरें

महिंद्रा समूह (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर (Anand Mahindra Twitter) पुराने दिनों को याद करते हुए Air India की एक पुरानी सर्विस की फोटो शेयर की है. अब जब Air India एक बार फिर से Tata Group का हिस्सा बन गई है, तो उन्होंने टाटा से इस सर्विस को दोबारा शुरू करने की दरख्वास्त की है.

Advertisement

खास था Air India का ये लाउंज
आनंद महिंद्रा ने शनिवार को Air India के एक लाउंज की तस्वीर ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) की है. ये तस्वीर 1949 की है, तब मुंबई के शांता क्रूज हवाई अड्डे पर एअर इंडिया का अलग से पैसेंजर डिपार्चर लाउंज होता था.

इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, ' वो भी किया समय था, जब हवाई यात्रा करना कोई हड़बड़ी नहीं, बल्कि शांति का काम होता था. संभवतया टाटा समूह इस प्यारे से लाउंज को मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं एक टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर फिर से शुरू करे...

महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने मुंबई (तब बॉम्बे) की पुरानी तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दिया.

ट्विटर यूजर Dr Charuhas ने उन दिनों के चर्च गेट की तस्वीर और आज के चर्च गेट स्टेशन की फोटो शेयर की.

Advertisement

वहीं एक और यूजर Aline Dobbie ने 1951 की अपनी एअर इंडिया से पहली उड़ान के बारे में लिखा.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement