scorecardresearch
 

अब Anand Mahindra पहुंचे Metaverse में, बसाई ये डिजिटल 'City'!

आनंद महिंद्रा नए जमाने की टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत रोमांचित रहते हैं. तभी तो Thar का NFT लॉन्च करने के बाद अब वो भविष्य की दुनिया Metaverse में भी पहुंच गए हैं. पढ़ें ये खबर...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा (File Photo)
आनंद महिंद्रा (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेटावर्स में होगी महिंद्रा की Simplicity
  • Tech Mahindra ने किया है तैयार

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मेटावर्स (Metaverse) की दुनिया में कदम रख दिया है. इससे पहले वह अपनी कंपनी की Thar SUV के लिए NFT सीरीज लॉन्च कर चुके हैं. इसे लेकर उन्होंने आज एक वीडियो ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है.

Advertisement

मेटावर्स में होगी Simplicity

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर लिखा कि मेटावर्स में हमारे साथ जुड़िए. हमारा मानना है कि ये सिर्फ एक अवश्यंभावी दुनिया नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह है जहां हम अपनी दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए कई समाधान खोज सकते हैं.

इस ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो बता रहे हैं कि उनकी कंपनी ने मेटावर्स में एक Simplicity शुरू की है. ये एक ऐसी जगह होगी जहां लोग अपने डिजिटल अवतार Digital Avtar) में पार्टसिपेट कर सकेंगे.

Tech Mahindra ने किया तैयार

इस मेटावर्स स्पेस को महिंद्रा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने तैयार किया है. इस Simplicity में एक कार डीलर (DealerVerse), NFT मार्केटप्लेस, एक वर्चुअल बैंक Meta Bank और गेमिंग सेंटर होगा. ये प्लेटफॉर्म लोगों को डिजाइन और कंटेट के लिए एक इमर्सिव डिजिटल और प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस देने के साथ-साथ उनके लिए NFT ट्रेडिेग और ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के तौर पर भी काम करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement