scorecardresearch
 

आनंद महिंद्रा, Paytm के विजय शेखर सहित इन कॉरपोरेट दिग्गजों ने अपनाया सिग्नल ऐप

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के ट्वीट से पैदा हुई सिग्नल ऐप की हलचल अब भारत के कॉरपोरेट जगत में भी दिखने लगी है. महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के अलावा कई कॉरपोरेट हस्तियां Signal ऐप पर आ चुकी हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा, विजय शेखर अब ‘सिग्नल ऐप’ पर (फाइल फोटो)
आनंद महिंद्रा, विजय शेखर अब ‘सिग्नल ऐप’ पर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्हाट्सऐप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी बनी वजह
  • जिंदल स्टील ऑफिशियल काम करेगा सिग्नल से
  • एलन मस्क के ट्वीट ने पैदा की थी हलचल

WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव क्या किया, लोगों ने उससे मुंह ही मोड़ लिया. हाल में टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने ‘सिग्नल ऐप’ इस्तेमाल करने का ट्वीट किया, इसके बाद तो जैसे लोगों के बीच ‘सिग्नल’ (Signal) को डाउनलोड करने की होड़ लग गयी. भारत में भी कई कॉरपोरेट हस्तियों ने सिग्नल ऐप उपयोग में लाने की जानकारी दी है.

Advertisement

आनंद महिंद्रा पहुंचे ‘सिग्नल ऐप’ पर

महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा को सबसे अधिक टेकसेवी उद्योगपति माना जाता है. अपने ट्वीट के लिए वह अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सिग्नल ऐप इंस्टाल कर लिया है. अब उन्हें जल्द ही सिग्नल के जादुई संदूक खुलने का इंतजार है.

देखें आजतक लाइव टीवी

पेटीएम के विजय ने बताया देश की विजय

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी सिग्नल ऐप इंस्टाल किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा ‘लोग कहते हैं कि बाजार में ताकत होती है. हम (भारत) सबसे बड़ा बाजार हैं. यहां भारत में WhatsApp / Facebook लाखों यूजर्स की प्राइवेसी को ग्रांटेड ले रही हैं और अपनी मोनोपॉली का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं. अब हम सभी को सिग्नल ऐप पर चले जाना चाहिए. यह हमारे हाथ में है कि हम ऐसी पहलों का शिकार होना चाहते हैं या इन्हें खारिज करते हैं.

Advertisement

विजय इससे पहले गूगल प्ले स्टोर की नीतियों की भी खुली आलोचना कर चुके हैं.

जिंदल स्टील का ऑफिशियल काम के लिए सिग्नल ऐप पर मूव

जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी ने भी अपने कर्मचारियों के बीच ऑफिशियल कामकाज में WhatsApp को छोड़कर सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप पर जाने की बात कही है. कंपनी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मैनेजर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

tweet

इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और कंपनी के अन्य सीनियर ऑफिसर्स के भी सिग्नल ऐप पर मूव करने की जानकारी है.

मस्क ने बढ़ाई परेशानी

टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) के ‘यूज सिग्नल’ ट्वीट से Facebook और WhatsApp की मुश्किलें बढ़ी हैं. उसके बाद WhatsApp के प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट ने इसे और हवा दी.

Advertisement
Advertisement