देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार जोरों पर है और आम आदमी से लेकर अरबपति तक इनका लुत्फ उठा रहे हैं. भारतीय अरबपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी क्रिकेट प्रेमी हैं और उन्हें आईपीएल मैच आराम से देखने के लिए एक खास सोफे की तलाश है. महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने अपने ट्विटर (अब X)हैंडल से इस सोफे की तस्वीर शेयर की है और कहा है कि IPL Match देखने के लिए ये परफेक्ट है.
आनंद महिंद्रा ने शेयर की सोफे की तस्वीर
अरबपति कारोबारी (Billonaire Businessman) और देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले कारोबारियों में गिने जाते हैं. वह आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. इस बार भी उन्होंने कुछ खास पोस्ट शेयर किया है. इस एक्स पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने एक सोफे की तस्वीर शेयर (Anand Mahindra Post) की है, जो एक कंगारू की थीम पर बना हुआ है. ये देखने में बेहद ही आकर्षक लग रहा है और इसकी डिजाइन महिंद्रा चेयरमैन को खासी पसंद आई है.
THIS is the Sunday Sofa I need.
— anand mahindra (@anandmahindra) May 5, 2024
Perfect for watching #IPL matches.. pic.twitter.com/OSKaVlRWlR
कैप्शन में बताई अपनी चाहत
Anand Mahindra ने अपनी एक्स पोस्ट में इस सोफे की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये एक Sunday Sofa है जिसकी मुझे जरूरत है.' उन्होंने आगे लिखा कि फिलहाल जारी आईपीएल मैचों को देखने के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट है. उनके द्वारा पोस्ट की गई इस सोफे की तस्वीप को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 19000 से ज्यादा लाइक मिले हैं. Social Media पर वायरल उनकी इस पोस्ट पर एक्स यूजर्स भी अलग-अलग डिजाइन के सोफे की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और मजाकिया कमेंट भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
आनंद महिंद्रा द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं और कुछ ऐसा ही उनकी इस पोस्ट के साथ भी हुआ है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के बॉस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले जिन पोस्ट्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो मोटिवेशनल और इनोवेटिव होते हैं. कुछ ऐसा ही खास इनोवेशंस उनकी नई पोस्ट में नजर आ रहा है और इसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. अरबपति कारोबारी की पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं.
1 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं फॉलो
महिंद्रा चेयरमैन के हर सोशल मीडिया पोस्ट की तरह ये वीडियो भी वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे, जबकि 13 हजार लोगों ने इसे लाइक किया था. गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा के एक्स फॉलोअर्स की तादाद करोड़ों में है. उन्हें एक्स प्लेटफॉर्म पर 1.1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.