scorecardresearch
 

ठेले पर दौड़ती Marshal, Anand Mahindra से बोले हर्ष गोयनका- हमारे पेट पर लात ना मारें!

सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने आज ठेले पर जाती एक Mahindra Marshal का फोटो शेयर किया. इस पर कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, सबसे बढ़िया कमेंट किया Ceat Tyres बनाने वाली कंपनी RPG Group के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने...

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा की पोस्ट
आनंद महिंद्रा की पोस्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर्ष गोयनका ने किया मजेदार रिप्लाई
  • अपने दौर की पॉपुलर कार है Marshal

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करें और वो वायरल ना हो ऐसा कम ही होता है. खासकर के जब वह कोई फनी फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तब तो उस पर कमेंट की बाढ़ आ जाती है. गुरुवार को भी उन्होंने ऐसा ही कुछ शेयर किया जिस पर Ceat Tyres बनाने वाली कंपनी RPG Group के चेयरमैन हर्ष गोयनका भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए...

Advertisement

ठेले पर दौड़ती Mahindra Marshal

आनंद महिंद्रा ने एक फोटो ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) की है. इसमें एक ठेले पर महिंद्रा मार्शल की बॉडी ले जाई जा रही है. इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ' मेरे एक दोस्त ने मुझे ये तस्वीर फॉरवर्ड की, साथ में कैप्शन लिखा था-महिंद्रा लगातार बढ़ते हुए, चाहें इस तरीके से या उस तरीके से. मुझे ये पसंद आया. ये सच है. हम आगे बढ़ना जारी रखेंगे. क्योंकि जहां चाह-वहां राह...'

'हमारे पेट पर लात क्यों मार रहे'

आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर RPG Group के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka Tweet) ने भी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा-सर हमारे पेट पर क्यों लात मार रहे हैं? 

 

हर्ष गोयनका के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ' आज कॉमेड किंग ऑफ ट्विटर इंडिया हर्ष गोयनका जी और ट्विटर महिंद्रा इनोवेशन टैंक आनंद महिंद्रा जी एक साथ मिले हैं. इस बीच जनता महिंद्रा थार चली के आगमन पर उत्सव की तैयारी करो का गान कर रही है.

Advertisement

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर एक और यूजर ने अपना महिंद्रा की गाड़ियों के साथ एक्सपीरियंस शेयर किया.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement