दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं, जो तेजी से वायरल हो जाता है. अब उनका ताजा पोस्ट एक भारतीय खिलाड़ी के जज्बे से जुड़ा हुआ है. जी हां एशियाई पैरा खेलों में दो गोल्ड हासिल करने वाली तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) को आनंद महिंद्रा ने बेहद ही खास तोहफा देने का ऐलान किया है. महिंद्रा चेयरमैन ने कहा है कि शीतल अपने मनमाफिक कार चुन सकती हैं, जो उनके हिसाब से कस्टमाइज भी की जाएगी.
बिना हाथों के गोल्ड जीतने वाली शीतल देवी को सलाम
Anand Mahindra को खेलों में खासी रुचि है, फिर वो चाहे क्रिकेट हो या फिर पैरा स्पोर्ट्स. खिलाड़ियों की सफलता को लेकर वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर करते रहते हैं. इस बार जिन शीतल देवी (Sheetal Devi) के जज्बे को आनंद महिंद्रा ने सलाम किया है, उनकी खास बात ये है कि बिना हाथों के वो पैरों के सहारे तीरंदाजी करती हैं और अपनी इसी काबिलियत की दम पर एशियाई पैरा खेलों में उन्होंने दो गोल्ड मैडल हासिल किए हैं. इससे उत्साहित आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वाटिर अकाउंट (अब X) पर पोस्ट कर बड़ी बात कही है. उन्होंने इसमें खुद से एक वादा भी किया है.
आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में कही ये बड़ी बात
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Group) आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट (Anand Mahindra Tweet) में तीरंदाज शीतल देवी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अब अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूंगा. शीतल देवी आप हम सभी के लिए एक टीचर के समान हैं. कृपया हमारी रेंज में से आप कोई भी कार अपने लिए चुनें और हम उसे आपके उपयोग के हिसाब से कस्टमाइज कर तोहफा देंगें.'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
भारतीय अरबपति आनंद महिंद्रा की हर सोशल मीडिया पोस्ट की तरह ये पोस्ट भी तेजी वायरल हो रही है. इसके साथ ही आनंद महिंद्रा के शीतल देवी के लिए खास तोहफे की भी लोग सराहना कर रहे हैं. एक यूजर्स ने आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कुछ भी असंभव नहीं है, शीतल देवी ने ये साबित किया है और वे देश का चमकता हुआ सितारा हैं.' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि शीतल देवी अपने जीवन में जो चाहेंगी उसे अपने जज्बे से पाने की काबिलियत रखती हैं.
1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
शीतल देवी से जुड़ी इस एक्स पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले Anand Mahindra द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.