scorecardresearch
 

Noida Twin Tower के विस्फोट पर आनंद महिंद्रा ने कही ऐसी बातें, एक साथ दो मैसेज

Anand Mahindra ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि भविष्य के खतरों को दरकिनार करते हुए अहंकार लगातार बड़ा होता जाता है और कभी-कभी हमें ऐसे बढ़े हुए अहंकार को खत्म करने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है.

Advertisement
X
Anand Mahindra ने ट्विन टावर का वीडियो साझा किया
Anand Mahindra ने ट्विन टावर का वीडियो साझा किया

रविवार को नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टावर (Twin Towers) को महज 9 सेकेंड में जमींदोज कर दिया गया. दोनों इमारतों के धराशायी होने का वीडियो देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने बड़ी बात लिखी है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी अहंकार इतना बड़ा हो जाता है कि इसे खत्म करने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है. 

Advertisement

महिंद्रा चेयरमैन ने कही ये बड़ी बात
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आए दिन ऐसे ट्वीट (Tweet) करते रहते हैं, जो वायरल हो जाते हैं. उनके मोटिवेशनल ट्वीट खासे चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने नोएडा के गगनचुंबी ट्विन टावर को विस्फोटक के जरिए धराशायी (Twin Towers Demolition) करने का वीडियो शेयर किया है और इसे मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) का नाम दिया है.

उन्होंने लिखा कि मैं आखिर क्यों मंडे मोटिवेशन के लिए रविवार को गिराए गए ट्विन टावर का वीडियो शेयर कर रहा हूं. दरअसल यह मुझे उन खतरों की याद दिलाता है, जो सीधे हमारे अहंकार (EGO) से जुड़े हैं. 

वीडियो में गिरता हुआ ट्विन टावर
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इंडिया टुडे की उस क्लिक को दिखाया गया है. जिसमें ट्विन टावरों की दोनों 30 और 32 मंजिला इमारतें, उन पर 9000 छेद कर लगाए गए 3700 किलोग्राम बारूद में विस्फोट किए जाने के बाद भरभराकर गिर रही हैं. महज कुछ ही सेकेंड़ में दोनों बिल्डिंग्स जमींदोज हो जाती हैं और उनके गिरते ही धुंए का उठता गुबार सारे इलाके को अपने आगोश में ले लेता है. 

Advertisement

अहंकार के खतरों के प्रति किया आगाह 
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा कि भविष्य के खतरों को दरकिनार करते हुए अहंकार लगातार बड़ा होता जाता है और कभी-कभी हमें ऐसे बढ़े हुए अहंकार को खत्म करने के लिए विस्फोटक की जरूरत पड़ती है. गौरतलब है कि नोएडा के इस विवादित ट्विन टावर का मामला वर्षों से चर्चा में था और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद इसे गिरा दिया गया. 

ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Twitter पर एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय लेते रहते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement