बादलों के पार कैसा नजारा होता है प्लेन से सफर करते हुए कई लोगों ने देखा होगा, लेकिन क्या आपने इस ऊंचाई पर स्टंट... सेल्फी और बंजी जंपिंग करते हुए किसी को देखा है. सोचकर ही हैरानी होती है, लेकिन महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने एक्स अकाउंट से कुछ ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो (Viral Video) शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग बादलों के ऊपर ये एडवेंचर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा चेयरमैन ने बड़ी बात कही है.
क्या है इस वायरल वीडियो में?
सबसे पहले बात कर लेते हैं आनंद महिंद्रा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए उस वीडियो की, जो तेजी से वायरल हो रहा है. तो बता दें इस 1 मिनट 1 सेकेंड की वीडियो क्लिप में Evosim Univers के बैलून में कुछ यात्री आसमान की सैर कर रहे हैं. इस दौरान ये बैलून बादलों के पार पहुंच चुका है और इस पर मौजूद कुछ यात्री स्टंट करते नजर आ रहे हैं, तो कुछ आसमान में बंजी जंपिंग करते दिख रहे हैं. यही नहीं बादलों के पार ये लोग सेल्फी लेते और गेम भी खेल रहे हैं.
Attempting this is NOT on my bucket list.
— anand mahindra (@anandmahindra) January 28, 2024
But what a perfect video to watch from an armchair to create the right mood on a Sunday morning ….🙂 pic.twitter.com/7ab9516Ee5
आनंद महिंद्रा ने दिया ये कैप्शन
आसमान में ये हैरतअंगेज कारनामे करते हुए लोगों को देख किसी की भी सांस थमी रह जाएगी, इसे देख Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'ऐसा प्रयास करना मेरी बकेट लिस्ट में नहीं है, लेकिन रविवार की सुबह सही मूड बनाने के लिए इसे आरामदायक कुर्सी पर बैठकर देखना कितना बढ़िया है.'
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) द्वारा एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और यूजर्स इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 1.7 लाख व्यूज मिल चुके थे और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया था. कई लोगों ने आनंद महिंद्रा द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कई यूजर्स ने इस क्लिप को गजब का वीडियो बताते हुए दूसरे स्टंट वीडियो भी पोस्ट किए हैं.
एक्स पर आनंद महिंद्रा के करोड़ फॉलोअर्स
गौरतलब है कि अरबपति कारोबारी आनंद महिंद्रा (Billionaire Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाते हैं और कुछ ऐसा ही उनके द्वारा शेयर की गई इस वीडियो क्लिप के साथ भी हुआ है. आनंद महिंद्रा द्वारा डाले गए मोटिवेशनल पोस्ट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा के एक्स पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.