महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप करना चाहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की ख्वाहिश प्रकट की है. उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज शेयर करते हुए पीएम मोदी से इस प्रोजेक्ट को जल्द-से-जल्द पूरा करने का आग्रह किया.
जानिए पूरा मामला
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का मकसद दूरियों को कम करना है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को 'सभी मौसम में कनेक्टिविटी' प्रदान करने का है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब कन्याकुमारी से वैष्णो देवी के बीच सीधी सड़क होगी.
महिंद्रा ने जाहिर की तमन्ना
महिंद्रा ने पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए लिखा, "हां! कृपया इसे जल्द-से-जल्द मुमकिन बना दीजिए. कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक की रोड ट्रिप मेरी ख्वाहिशों की लिस्ट में सबसे ऊपर होगी."
लोगों रख रहे अपने विचार
महिंद्रा द्वारा खुलकर ख्वाहिश के इजहार के बाद से लोग लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने सवाल किया है, "सर, क्या आप मुझे अपनी ख्वाहिशों की लिस्ट के बारे में थोड़ा और बता सकते हैं."
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है, "सड़कें अब भी काफी अच्छी हैं. कुछ हिस्से को छोड़कर. आज के समय में भी ऐसा कर सकते हैं. मैंने वैष्णो देवी से कन्याकुमारी के बीच की करीब 80 फीसदी दूरी सड़क मार्ग से पूरी की है. गुरुग्राम से एर्णाकुलम और फिर वहां से वापस गुरुग्राम....काफी मजा आया."
एक व्यक्ति ने सड़क मार्ग से दोनों स्थानों के बीच सफर के दौरान लगने वाले टोल को लेकर चिंता जाहिर की है. यूजर ने लिखा है, "जरा टोल के बारे में सोचिए, एक तरफ से करीब 10,000 रुपये."