scorecardresearch
 

‘ठेले पर अटैची, अटैची पर पढ़ाई’, आनंद महिंद्रा को ये ‘तस्वीर’ इस साल सबसे ज्यादा भायी

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर साल 2021 की अपनी ‘सबसे फेवरेट’ तस्वीर शेयर की है. इसमें ठेले पर एक अटैची रखी हुई है और उस पर बैठकर एक बच्चा पढ़ रहा है. इसी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत संदेश दिया है और नए साल की बधाई भी दी है.

Advertisement
X
ठेले पर पढ़ाई करता हुआ बच्चा
ठेले पर पढ़ाई करता हुआ बच्चा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘शेयर किया एंडियन कोंडोर पक्षी ‘सिंची’ का वीडियो’
  • ‘2022 में कोरोना के ज़हर से मुक्ति मिलने की उम्मीद’
  • ‘उम्मीद, मेहनत, आशा हमारे जीवन का मूल’

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर साल 2021 की अपनी ‘सबसे फेवरेट’ तस्वीर शेयर की है. इसमें ठेले पर एक अटैची रखी हुई है और उस पर बैठकर एक बच्चा पढ़ रहा है. इसी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत संदेश दिया है और नए साल की बधाई भी दी है.

Advertisement

‘उम्मीद, कड़ी मेहनत, आशा’ दिखाती तस्वीर
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया है कि ये मेरी साल की सबसे फेवरेट फोटो (Anand Mahindra Favourite Photo Of The Year) है. मुझे नहीं पता कि इसे किसने क्लिक किया और मैं इसके फोटोग्राफर को नहीं जानता, लेकिन ये मेरे इनबॉक्स में थी. उन्होंने आगे लिखा कि ये तस्वीर उम्मीद, कड़ी मेहनत और आशा को दिखाती है, जो हमारे जीवन का मूल है जिसके लिए हम जीते हैं. एक बार फिर सभी को खुशियों भरा नया साल मुबारक!

2022 में मिलेगी ‘कोरोना से मुक्ति’
अपनी सबसे फेवरेट फोटो शेयर करने से पहले आनंद महिंद्रा ने नए साल की बधाई (Happy New Year 2022) देने के लिए ट्विटर पर ‘सिंची’ का भी एक वीडियो शेयर किया था. ये एक एंडियन कोंडोर पक्षी को पेरुवियन पर्वत श्रृंखला में मुक्त छोड़ने का वीडियो है.

Advertisement

इसके साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘सिर्फ इस एक वीडियो ने नए साल के लिए मेरी सारी उम्मीदों को संजो लिया है. सिंची, एक एंडियन कोंडोर पक्षी को खतरनाक ज़हर के असर से बचाने के बाद पेरुवियन पर्वत श्रृंखला के पास मुक्त किया गया. कोरोना ने इस दुनिया को ‘ज़हर’ दिया है. उम्मीद है कि नए साल 2022 में हम सभी के पास इससे बाहर आकर उड़ान भरने के लिए ‘सामूहिक पंख’ हों. नए साल की बधाई.


आनंद महिंद्रा अक्सर ट्विटर पर इस तरह के सकारात्मक पोस्ट करते हैं. जिसे उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं. वहीं लोग उनकी हाजिर जवाबी के भी कायल हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement