scorecardresearch
 

हम दोनों भाई Fevikwik से चिपके... कोई तीसरा कुछ नहीं कर पाएगा, अनंत अंबानी ने ऐसा क्यों बोला?

Anant Ambani ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में कहा कि हमें बिजनेस में बहुत कुछ करना है और पूरी टीम को लेकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा मैं घर में छोटा हूं, तो बिजनेस को लेकर मैं अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से भी सलाह ले रहा हूं.

Advertisement
X
अनंत अंबानी ने कहा कि हम भाई-बहनों में फेविकॉल सा जोड़ है
अनंत अंबानी ने कहा कि हम भाई-बहनों में फेविकॉल सा जोड़ है

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और 12 जुलाई 2024 को वे अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे. अंबानी फैमिली में जश्न की शुरुआत हो चुकी है और इसके Anant-Radhikha Wedding का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से शुरू हो रहा है, जो तीन दिन चलेगा. यहां पर अनंत अंबानी ने इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और अपने भाई आकाश अंबानी को राम व बहन ईशा अंबानी का माता का स्वरूप बताते हुए किसी भी तरह के बंटवारे की बात से इनकार किया.  

Advertisement

हम भाई-बहनों में फेविकॉल का जोड़
आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ खास बातचीत के दौरान अनंत अंबानी से जब रिलायंस घराने में फाउंडर दिवंगत धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद बंटवारे जैसा कुछ होने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसी कोई उम्मीद ही नहीं है. Anant Ambani ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई चिंता नहीं है, मेरा भाई मेरा राम है और मेरी बहन मां के स्वरूप में है और हमारे बीच बिजनेस को लेकर कोई भी कॉम्पिटीशन नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप आगे-पीछे वाले लोगों को सुनेंगे, तभी परिवार में कॉम्पिटीशन की संभावना बढ़ती है और अगर एक-दूसरे में पूरा भरोसा रखेंगे, तो इसका कोई चांस ही नहीं है. अनंत अंबानी ने कहा कि हम भाई-बहन एक दूसरे से एकदम फेविक्विक से चिपके हुए हैं. 

Advertisement

अनंत बोले- मेरे पापा मेरी प्रेरणा
बिजनेस को लेकर बात करते हुए अनंत ने कहा कि मेरे पापा मेरी प्रेरणा हैं. हमारा फोकस सोलर एनर्जी और ग्रीन-बायो एनर्जी पर है. हम कॉम्पिटीशन के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं. अनंत अंबानी ने कहा कि मेरे पिता मुकेश अंबानी हमेशा कहते हैं कि प्रोडक्ट पर फोकस करो, कंपीटिशन पर ध्यान मत दो, अगर हमारा प्रोडक्ट सबसे बेस्ट होगा तो फिर कंपीटिशन में कोई नहीं होगा. इसके अलावा पिताजी कहते हैं कि किसी काम में सफलता और असफलता के बाद उसका पोस्टमार्टम मत करो, आगे बढ़ो.

हमें बिजनेस में बहुत आगे जाना है, पापा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है. हमें अपने बलबूते पर बहुत कुछ करना है. अनंत अंबानी ने कहा कि हमें पूरी टीम को लेकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा मैं घर में छोटा हूं, तो बिजनेस को लेकर मैं अपने भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी से भी सलाह ले रहा हूं. 

ऐसे हुआ था रिलायंस फैमिली में बंटवारा
गौरतलब है कि साल 2002 में धीरूभाई के निधन के बाद रिलायंस फैमिली ने भी बंटवारे का दंश झेला था. उस समय Reliance के विशाल कारोबार को उनके दोनों बेटों में बांट दिया गया. इस बंटवारे के दौरान नए जमाने के कारोबार छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) को दिए गए थे, जिनमें ग्रुप का टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी कारोबार शामिल था. वहीं बड़े बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पुराने बिजनेस पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल रिफाइनरी, तेल-गैस कारोबार से संतोष करना पड़ा था. हालांकि, आज मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं, तो वहीं अनिल अंबानी (Anil Ambani) का कोराबार ठीक नहीं चल रहा है और उनकी कई कंपनियां बिकने की कगार पर पहुंच गई हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement