scorecardresearch
 

Anant-Radhika Wedding: 12 को शादी, 14 रिसेप्शन... अनंत-राधिका की शादी का छप गया कार्ड, ईशा-श्लोका समेत मुकेश अंबानी का नाम!

Anant-Radhika Wedding Card: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटी अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई 2024 को होगी और इसके सभी आयोजन 3 दिन तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
X
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड आया सामने
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड आया सामने

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने में अब कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है. मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) आने वाली 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेंगे. ये शादी समारोह मुंबई में ही होगा और अंबानी फैमिली (Ambani Family) की ओर से तैयार कराया गया अनंत-राधिका की शादी का कार्ड (Anant-Radhika Wedding Card) भी सामने आ गया है. इसमें ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम है और साथ ही तीन दिन का पूरा शेड्यूल दिया गया है. 

Advertisement

3 दिन...3 आयोजन और तीन ड्रेस कोड
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के कार्ड पर नजर डालें, तो ये समारोह 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा. इसके सभी आयोजन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में होगा. कार्ड के मुताबिक, पहले दिन 12 जुलाई को शुभ विवाह सेरेमनी (Anant-Radhika Wedding) आयोजित होगी और इसके लिए इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा गया है.

इसके अगले दिन 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी होगी और इसके लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा. वहीं मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन (Anant Radhika Wedding Reception) का आयोजन 14 जुलाई को किया जाएगा और इसमें मेहमान इंडियन चिक ड्रेस कोड के साथ पहुंचेंगे. 

Anant Radhika wedding Card

ईशा-आनंद से आकाश-श्लोका तक का नाम
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी के इस कार्ड में शामिल की गईं अन्य जानकारियों पर गौर करें, तो इसमें परिवार के जिन सदस्यों का नाम दिया गया है. उनमें Mukesh Ambani-Nita Ambani के अलावा बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंत पीरामल (Anand Piramal) का नाम है. इसके अलावा बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता का नाम दिया गया है. इसके साथ ही अंबानी फैमिली के नन्हें सदस्यों में पृथ्वी अंबानी, अदियाशक्ति अंबानी, कृष्णा अंबानी और वेदा अंबानी का नाम शामिल किया गया है.

Advertisement

अनंत और राधिका की क्रूज पार्टी चल रही है
गौरतलब है कि अंबानी फैमिली में इस शादी समारोह का जश्न मार्च महीने की पहली तारीख से शुरू हो गया था और इसकी शुरुआत गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में 1 से 3 मार्च तक चले Anand-Radhika Pre-Wedding Event के साथ हुई थी. इसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.

फिलहाल अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी जारी है और इटली में हो रही है. इसमें भी अंबानी फैमिली के साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) की बड़ी हस्तियां शिरकत करने के लिए मुंबई से इटली पहुंची है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement