scorecardresearch
 

कतर पीएम, सुंदर पिचाई, बिल गेट्स... अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान? जानिए क्या-क्या परोसे जाएंगे पकवान

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी फैमिली की ओर से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए देश-दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. विदेशी मेहमानों में कतर के प्रधानमंत्री से लेकर बिल गेट्स तक शामिल हैं.

Advertisement
X
गुजरात में 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा अनंत अंबानी की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट
गुजरात में 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा अनंत अंबानी की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी की घड़ियां नजदीक आ रही हैं और इस प्री-वेडिंग इवेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जो 1 मार्च से 3 मार्च तक यानी तीन दिन चलेगा. गुजरात में होने वाले इस समारोह में देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां जुटने वाली हैं, जिन्हें निमंत्रण भेजा गया है. वहीं उनका स्वागत करने के लिए करीब 220 से ज्यादा तरह के पकवानों की व्यवस्था की जाएगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी बड़ी हस्तियां इस इवेंट में शिरकर करने के लिए गुजरात पहुंचने वाली हैं और क्या-क्या खास रहेगा इस तीन दिन के प्री-वेडिंग इवेंट में...

Advertisement

12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी
Anant Ambani आने वाली 12 जुलाई 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और अंबानी फैमिली ने अनंत की शादी से पहले एक प्री-वेडिंग इवेंट का आयोजन किया है, जो गुजरात के जामनगर में स्थित विशाल रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स (Reliance Green Complex) में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हस्तियां शिरकत करेंगी. जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल आइकन रिहाना (Rihana) भी इस दौरान अपनी प्रस्तुति देती हुई नजर आएंगी. 

समारोह में जुटेगा बॉलीवुड-खेल और उद्योग जगत
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी भी चर्चा का विषय बनी थी और अब अनंत अंबानी की शादी भी यादगार रहने वाली है. इस शादी में सितारों का जमावड़ा लगेगा. प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने वाली बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों में जिन्हें निमंत्रण भेजा गया है, उनमें अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Amir Khan), रणबीर कपूर (Ranvir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Batt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सलमान खान (Salman Khan) शामिल हैं. 

Advertisement

खेल जगत से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से लेकर अभिनव बिंद्रा तक पहुंच सकते हैं. वहीं उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों को भी अंबानी फैमिली की ओर से निमंत्रण भेजा गया है. इनमें टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के केएम बिड़ला (KM Birla), अडानी समूह के गौतम अडानी (Gautam Adani) और भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल के भी शादी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.

विदेशी मेहमानों की भी लंबी है लिस्ट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक होने के लिए देश की दिग्गज हस्तियों के साथ ही विदेश से भी कई मेहमान आने वाले हैं. इनमें कतर के प्रधान मंत्री (Qatar Prime Minister) मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg), अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) और जेरेड कुशनर, बिल गेट्स (Bill Gates) और पाउला हर्ड, एडोब के शांतनु नारायण और रेनी नारायण, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), वॉल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर शामिल हैं. 

200 ज्यादा किस्म के पकवान परोसे जाएंगे
गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 19 जनवरी, 2023 को मुंबई के एंटीलिया (Antilia) में पारंपरिक गुजराती समारोह में सगाई की थी. जबकि उनकी रोको सेरेमनी 29 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी. शादी समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए खाने-पीने के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 65 शेफ की टीम लगाई जा रही है, जो करीब 225 किस्म के पकवान बनाएंगे. इस समारोह में लगभग 1000 मेहमान जुटने की उम्मीद है. इस दौरान मेहमानों की डाइट का भी खास ध्यान रखा जाएगा. पकवानों की अगर बात करें तो इसमें पारसी, थाई, मेक्सिकन, जैपनीज फूड खासतौर पर तैयार किए जा रहे हैं. 

Advertisement

तीन दिन के समारोह में क्या-क्या खास? 
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड पहले ही रिवील हो गया था, उनके प्री-वेडिंग इवेंट का पूरा ब्योरा भी सामने आ चुका है. इसके तहत पहले दिन यानी 1 मार्च का इवेंट है 'एन ईवनिंग इन एवरलैंड' थीम पर है. इस फंक्शन का ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल है. इस मैजिकल वर्ल्ड में म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे.

दूसरा दिन के लिए थीम वाइल्ड लाइफ पर आधारित है और इसे 'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' नाम दिया गया है.  यहां मेहमानों को वंतारा रेस्कयू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में यूनिक एक्सपीरियंस मिलेगा. ड्रेस कोड जंगल फीवर सेट किया गया है. तीसरे दिन की थीम हस्ताक्षर है. हालांकि, इस गिन गानों और डांस से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे. गेस्ट्स का ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखा गया है. मेहमानों से डांसिंग शूज पहनने को कहा गया है, ताकि वो पार्टी में झूम सकें. इसी दिन शाम 6 बजे राधा कृष्ण मंदिर में हस्ताक्षर इवेंट है. यहां प्यार को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस फंक्शन का ड्रेस कोड हैरिटेज इंडियन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement