scorecardresearch
 

22 सितंबर को आ रहा एक और IPO, निवेशकों के लिए कमाई का मौका

एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Advertisement
X
एक और कंपनी का आईपीओ आने वाला है
एक और कंपनी का आईपीओ आने वाला है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा
  • एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 24 सितंबर को बंद होगा
  • लक्ष्य आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है

बीते कुछ दिनों से आईटी सेक्टर की हैप्पिएस्ट मांइड्स टेक्नोलॉजीस लिमिटेड काफी चर्चा में है. दरअसल, इस कंपनी का हाल ही में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आया है. जिन लोगों को आईपीओ मिला है उन्हें जमकर मुनाफा हुआ है. हालांकि, कई लोग ऐसे हैं इससे चूक गए.

Advertisement

एक और कंपनी का आईपीओ  
अब एक और कंपनी का आईपीओ आने वाला है. इस कंपनी का नाम एंजल ब्रोकिंग है. एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

600 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
एंजल ब्रोकिंग का लक्ष्य आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के प्रवर्तक एवं अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे. इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन करीब 120 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी.

पैसे का क्या करेगी कंपनी
इस आईपीओ से जुटायी राशि का उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट कार्यों में करेगी. बता दें कि एंजल ब्रोकिंग की पहुंच देश के 1,800 शहरों और कस्बों में है. कंपनी की 110 से अधिक शाखाएं हैं. आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और एसबीआई कैपिटल को इस IPO के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है. कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कराए जाएंगे.

Advertisement

क्या होता है आईपीओ

जब भी कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है. यानी एंजल ब्रोकिंग के आईपीओ को आम लोगों के लिए बाजार में रखा जाएगा. इसके बाद निवेशक एंजल ब्रोकिंग में शेयर के जरिए हिस्सेदारी खरीद सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement