वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Limited) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने बताया है कि उनकी नातिन माही और बेटी प्रिया अग्रवाल कंपनी के एक अहम संगठन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने इस बारे में पूरा ब्योरा दिया है. आइए जानते हैं कि अनिल अग्रवाल ने क्या बताया हैः
अग्रवाल ने शुक्रवार को #EarthDay के मौके पर ट्वीट कर लिखा, "मुझे अपनी नातिन माही और मेरी बेटी प्रिया अग्रवाल पर गर्व है जो पशुओं के देखभाल से जुड़े संगठन TACO की अगुवाई कर रही हैं....#EarthDay"
उन्होंने साथ ही लिखा है, "वे जिस प्रकार आसपास के पशुओं की जिंदगी में खुशियां लाती हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि प्रकृति के साथ हमारे बच्चों का लगाव कितना अहम है, और हम व्यस्क लोग उनसे किस प्रकार करुणा सीख सकते हैं."
अग्रवाल ने आगे लिखा है, "मेरी नातिन माही जिस दयालुता और करुणा के साथ सभी जीवों के साथ पेश आती है, उससे मैं आह्लादित हो जाता हूं. यह सच है कि पशुओं के आसपास रहकर जो बच्चे बड़े होते हैं, उनमें जिम्मेदारी और दूसरे की परेशानियों को समझने का भाव ज्यादा होता है."
TACO के बारे में जानिए
वेदांता लिमिटेड की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बर के मुताबिक, "TACO पशुओं के वेलफेयर से जुड़ा अपने तरह का पहला प्रोजेक्ट है जिसके तहत विश्व स्तर का इन्फ्रास्ट्रक्चर, पशुचिकित्सा संबंधी सर्विसेज, ट्रेनिंग फैसिलिटी और पशुओं के लिए शेल्टर उपलब्ध कराए जाएंगे. हम दुनियाभर के शैक्षणिक संस्थानों और नॉलेज पार्टनर्स के साथ मिलकर पशुओं के वेलफेयर के लिए टिकाऊ और बड़ा इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें