भारत आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है और पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार सुबह लाल किले की प्राचीर से देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही, तो वहीं भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaires) ने भी इस दिन भारत की उपलब्धियों को अपने ही अंदाज में बयां किया है. इस क्रम में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta Anil Agarwal) ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इसमें पृथ्वी से आसमान तक देश के बढ़ते कदमों के बारे में बताया है.
ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
अनिल अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवल पर हाथों में मिठाई लिए अपने एक तस्वीर भी शेयर की है. मिठाई का रंग भी तिरंगे के कलर जैसा ही है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने देशवासियों को Independence Day की बधाई देते हुए लिखा, 'हम भारतीयों का एक विशेष डीएनए है. आज, हर दूसरे दिन की तरह, मैं एक भारतीय होने का जश्न मनाता हूं. आज ज्ञान से लेकर विज्ञान तक, हर क्षेत्र में हम चमक रहे हैं.'
We Indians have a special DNA. Today, like every other day, I celebrate being an Indian - for how we think and who we are…🇮🇳
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) August 15, 2023
Gyaan se lekar vigyan tak, har sector mein we are shining. Be it with our recent Chandrayaan mission, or be it at business, jahaan Google se lekar Pepsi… pic.twitter.com/eY6xpgNRBP
गूगल से पेप्सी तक भारतीय CEO
वेदांता चेयरमैन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि चाहे वह हमारा हालिया चंद्रयान मिशन (Chandrayaan Mission) हो, या फिर बिजनेस सेक्टर हो, हर ओर हमारी चमक है. गूगल (Google) से लेकर पेप्सी (Pepsico) तक भारतीय मूल के सीईओ ने नेतृत्व किया है. मैंने देखा है कि एक बार जब हमारी बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाती हैं, तो भारतीय हमेशा बुद्धि और क्षमता के मामले में आगे निकल जाते हैं.
नाटू-नाटू की घुन पर दुनिया को नचाया
अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल ने अपने ट्वीट पोस्ट (Anil Agarwal Tweet) ने आगे लिखा कि दुनिया को मेड इन इंडिया (Made In India) का जश्न मनाते हुए देखकर मुझे सबसे अधिक गर्व होता है. दुनिया के अधिकांश मसालों का तड़का आज भी भारत से आता है, विश्व स्तर पर 30 करोड़ लोग योग करते हैं और मेरा निजी पसंदीदा अनुभव यह रहा है कि इस साल 2023 में हमने दुनिया को किस तरह Naatu-Naatu की धुन पर नाचने पर मजबूर कर दिया.
अनिल अग्रवाल बोले- ये तो बस शुरुआत...
Anil Agarwal ने अपनी पोस्ट में भारत की बढ़ते कदमों पर गर्व करते हुए लिखा, 'ये तो बस शुरुआत है...आजादी के 76 साल, हजारों साल पुरानी भारतीयता, और हमारे अब तक के असीमित साल इस बात का जश्न मनाते हुए कि हम कौन हैं - अजेय, अपराजेय और हमेशा जवान... जय हिंद.'
वेदांता चेयरमैन सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं. वे अपने जीवन से जुड़े किस्सों को यूजर्स के साथ शेयर करते हैं. हर पोस्ट की तरह उनका ये ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने साथ ही अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 60,000 व्यूज मिल चुके थे.