scorecardresearch
 

नन्हे सौरभ को बनना है डॉक्टर, जानें उसकी कहानी Anil Agarwal की जुबानी!

वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal Vedanta) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर नन्हे सौरभ की कहानी शेयर की है. इस छोटे से बच्चे को डॉक्टर बनना है. जानें कैसे अग्रवाल उसके इस सपने को पूरा करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
नन्हें सौरभ को पसंद है डॉक्टर-डॉक्टर खेलना
नन्हें सौरभ को पसंद है डॉक्टर-डॉक्टर खेलना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत्तीसगढ़ के नंद घर का किस्सा
  • डॉक्टर-डॉक्टर खेलता है सौरभ
  • चाची के साथ नंद घर जाता है

वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल इन दिनों ट्विटर (Anil Agarwal Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने एक छोटे से बच्चे की तस्वीर शेयर की है, जो डॉक्टर-डॉक्टर खेल रहा है. इसके साथ उन्होंने इस नन्हे बच्चे की पूरी कहानी भी साझा की है. 

Advertisement

अनिल अग्रवाल ने लोगों के साथ सौरभ की कहानी साझा करते हुए लिखा, 'आज मैं आपको सौरभ से मिलवाना चाहता हूं. वो उन बच्चों में से एक है जो हमारे नंद घर में आकर समय बिताते हैं. सौरभ अभी उतना बड़ा नहीं हुआ है कि उसका एडमिशन पढ़ाई-लिखाई वाली एक्टिविटीज में हो सके. लेकिन वो अपनी चाची के साथ यहां नियमित रूप से आता है. उसकी चाची यहां काम करती हैं. सौरभ उनके साथ छत्तीसगढ़ के बालोद नंद घर में आता है.'

इसी के साथ अग्रवाल ने लिखा है, 'सौरभ को डॉक्टर-डॉक्टर खेलना बहुत पसंद है. नंद घर में वह सबको मरीज की तरह एक्टिंग करने के लिए कहता है, ताकि डॉक्टर बनकर वो उन्हें बचा सके.अगले महीने सौरभ तीन साल का हो जायेगा और नंद घर में उसका एडमिशन भी हो जाएगा. यहां सौरभ अपनी प्यारी मुस्कान और मासूमियम से ना जानें कितने लोगों का दिल जीतने वाला है.'

Advertisement

वेदांता समूह, कई क्षेत्रों में काम करता है. इसमें प्रमुख तौर पर बॉक्साइट, ऑयल और गैस एक्सप्लोरेशन शामिल हैं. कंपनी अपने कार्यक्षेत्रों में 'नंद घर' नाम से आंगनबाड़ी जैसे केंद्र चलाती हैं. यहां पर बच्चों के लिए क्रेच जैसी सुविधा भी उपलब्ध होती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement