अनिल अंबानी ने जबसे अपने कंपनियों के कर्ज को कम किया है, तब से शेयर हर दिन तेजी दिखा रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर पिछले कुछ सत्र से हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं. पिछले 8 करोबारी सत्रों के दौरान रिलायंस की ये कंपनी 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुकी है. अब एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में अभी और तेजी आने का अनुमान है.
अनिल अंबानी की ये कंपनी रिलायंस पावर है, जिसके शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं. विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) की ओर से गारंटर के रूप में लोन निपटान के ऐलान के बाद Reliance Power के शेयरों में तूफानी तेजी आई है. इसके साथ ही अनिल अंबानी का ये स्टॉक तब सर्किट-टू-सर्किट स्टॉक बन गया जब कंपनी बोर्ड ने लंबी अवधि के लिए फंड जुटाने पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए बोर्ड मीटिंग की तारीख घोषित की.
एक साल में दोगुना से ज्यादा पैसा
रिलायंस पावर का शेयर प्राइस (Reliance Power Share) 18 सितंबर 2024 से भारतीय शेयर बाजार के सर्किट-टू-सर्किट स्टॉक में से एक बना हुआ है, जिसने पिछले आठ सत्रों में लगभग 50% की बढ़ोतरी दर्ज की है. एक साल के दौरान यह शेयर 142 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. साथ ही जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर में 94 प्रतिशत तक की तेजी आई है. वहीं छह महीने में इस शेयर में 64 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं पिछले एक महीने में यह शेयर 48.27% चढ़ा है.
कंपनी ने क्या कहा?
17 सितंबर, 2024 को, रिलायंस पावर ने वीआईपीएल की ओर से गारंटर के रूप में लोन निपटान की घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस पावर लिमिटेड (रिलायंस पावर) ने आज घोषणा की है कि विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) की ओर से गारंटर के रूप में कंपनी के सभी दायित्व पूरी तरह से निपट गए हैं. रिलायंस पावर ने सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (सीएफएम) के साथ सभी विवादों का निपटारा कर लिया है.
कहां तक जाएगा ये शेयर
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि रिलायंस पावर के शेयर दलाल स्ट्रीट के तेजड़ियों के रडार पर तब से हैं, जब कंपनी ने सिंगल बेस पर तेजी के साथ कर्ज मुक्ति हासिल की है. हालांकि सेबी द्वारा अनिल अंबानी को इक्विटी मार्केट से प्रतिबंधित किए जाने के बाद शेयर में कुछ गिरावट आई, लेकिन कंपनी धीरे-धीरे लेकिन लगातार कर्ज से बाहर आ रही है और हाल ही में उसने घोषणा की है कि वह सीएफएम के साथ अपने सभी बकाया लोन का निपटान करेगी."
33 फीसदी तक आ सकती है तेजी
Reliance Power Share के बारे में तकनीकी सेटअप पर बात करते हुए चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बागड़िया ने कहा कि आज रिलायंस पावर के शेयर की कीमत लंबी अवधि के लिए तेजी के रुझान में है, वर्तमान में यह ₹46.35 पर कारोबार कर रहा है, जो इसके पिछले उच्च स्तर के बराबर है. पिछले कुछ महीनों में शेयर ने लगातार हाई और लो लेवल बनाए हैं, जो एक मजबूत तेजी के पैटर्न का संकेत देते हैं. गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी जाती है, जिसमें ₹58 से ₹ 62 का टारगेट होगा. यह मौजूदा प्राइस से 33 फीसदी तक उछल सकता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)