scorecardresearch
 

Reliance Home Share: 107 रुपये का शेयर ₹1 पर आया... अब लगातार अपर सर्किट, अनिल अंबानी की है कंपनी

Anil Ambani Stock Upper Circuit: अनिल अंबानी को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बड़ी खबर आ रही है, उनका पूरा फोकस कंपनियों पर लदे कर्ज को खत्म करने पर है. इसका असर इनके शेयरों पर भी दिख रहा है.

Advertisement
X
बीते पांच दिनों में अनिल अंबानी के इस शेयर ने लगाई है 20 फीसदी का छलांग
बीते पांच दिनों में अनिल अंबानी के इस शेयर ने लगाई है 20 फीसदी का छलांग

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की तमाम कंपनियों के शेयर बीते कुछ समय से कमाल कर रहे हैं. इनमें रिलायंस पावर से लेकर रिलायंस इंफ्रा तक शामिल हैं. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं Reliance Home Finance के शेयर की, जिसमें लगातार चार दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. सोमवार को शेयर मार्केट (Stock Market) ओपन होने के साथ ही इसमें फिर अपर सर्किट लग गया.

Advertisement

₹1 से भी नीचे आ गया था शेयर का भाव  
अनिल अंबानी का ये स्टॉक सात साल पहले 20 सितंबर 2017 को 107 रुपये का था, लेकिन अप्रैल 2020 तक ये टूटते हुए 1 रुपये के भी नीचे पहुंच गया था. 3 अप्रैल 2020 को इसका भाव महज 75 पैसे था. अब ये शेयर फिर से रफ्तार पकड़े हुए नजर आ रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते चार दिनों से Anil Ambani के इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. 

बाजार खुलते ही लगा अपर सर्किट
107 रुपये से 1 रुपये के नीचे आने के बाद Reliance Home Finance के शेयर ने फिर से रफ्तार पकड़ी और सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर भी जोरदार उछाल के सात ओपन हुआ. ये स्टॉक 4.79 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 4.59 रुपये पर ओपन हुआ. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 222.64 करोड़ रुपये हो गया है. गौरतलब है कि इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 5.80 रुपये है. 

Advertisement

एक साल में बन गया मल्टीबैगर
Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर भले ही छुकटू हो, लेकिन इसने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. बीते एक साल में ही इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्ट की रकम को बढ़ाकर ढाई गुना कर दिया है. दरअसल, एक साल पहले 25 सितंबर 2023 को इस स्टॉक की कीमत 1.85 रुपये थी और अब ये 4.59 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखें तो Reliance Home Finance Share ने 148 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यही नहीं पिछले पांच दिनों में ही ये शेयर 19.22 फीसदी तक उछल गया है. 

रिलायंस होम में LIC की बड़ी हिस्सेदारी 
रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99 फीसदी से ज्यादा है, जबकि इसके प्रमोटर रहे अनिल अंबानी की हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी कम है. वहीं देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी हुई है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एलआईसी के पास इसके 74 लाख से भी ज्यादा शेयर हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement