अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों पर एक दिग्गज निवेशक ने बड़ा दांव लगाया है. विजय केडिया की कंपनी केडिया सिक्योरिटीज का नाम रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd) शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाई दिया है. जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही के दौरान विजय केडिया की कंपनी ने रिलायंस इंफ्रा में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. केडिया की इस कंपनी में 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
दिग्गज निवेशक ने यह हिस्सेदारी ऐसे समय में खरीदी है जब बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में मुनाफावसूली की है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में समाप्त मार्च 2024 तिमाही के लिए रिलायंस एडीएजी कंपनी द्वारा साझा किए गए विवरण में रिलायंस इंफ्रा के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से LIC का नाम गायब हो है.
केडिया ने 40 लाख शेयर खरीदे
विजय केडिया की कंपनी ने अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के 40 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की 1.01 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि अक्टूबर से दिसंबर 2024 की तिमाही के दौरान केडिया का नाम इस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में शामिल नहीं था. इसका मतलब है कि Q4FY24 में ही केडिया की कंपनी ने हिस्सेदारी खरीदी है.
LIC ने की मुनाफावसूली
वहीं वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने रिलायंस इंफ्रा में हिस्सेदारी बेची है. अनिल अंबानी की कंपनी में वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में एलआईसी ने 41,40,529 शेयर खरीदे थे, जो अब नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं हैं. इसका मतलब है कि एलआईसी ने मुनाफावसूली की है.
9 से 193 रुपये पर पहुंचा भाव
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. लेकिन 4 साल के दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 193.05 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस अवधि के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी ने 1975 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें)