अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी के शेयर ने कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. इसका शेयर भाव 10 रुपये से 275 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है और अभी भी उछाल जारी है. इसने चार साल के दौरान 2500 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि एक साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम को डबल किया है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेजी देखी गई और यह करीब 2 फीसदी चढ़कर 275.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
हम बात कर रहे हैं अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) की, जो पिछले चार साल में तूफानी तेजी दिखाई है. हालांकि पांच साल पहले से लेकर अभी तक इसके शेयर (Reliance Infrastructure) ने सिर्फ 100 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. रिलायंस इंफ्रा के 52 Week का हाई लेवल 286.65 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लो लेवल 131.40 रुपये है. रिलायंस इंफ्रा का मार्केट कैप 109 अरब रुपये है.
1 लाख को बनाया 26 लाख रुपये
पिछले चार साल में इस स्टॉक में शानदार तेजी आई है, जिस कारण इसके शेयर 275 रुपये पर पहुंच गए हैं. बता दें 20 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रा के शेयर (Reliance Infra Share) 10.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इस अवधि के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयरों ने 26 गुना या 2500 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने चार साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके एक लाख आज 26 लाख रुपये बन जाते.
एक साल में 85 फीसदी की उछाल
अनिल अंबानी (Anil Ambani) के इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 86 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 58 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में यह शेयर करीब 21 फीसदी चढ़ा है. करीब 9 दिनों के दौरान रिलायंस इंफ्रा के शेयरों ने 47 प्रतिशत का रिटर्न पेश किया है.
रिलायंस इंफ्रा को लेकर आई ये खबर
अनिल अंबानी के शेयरों में तेजी की वजह एक खास खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस इंफ्रा जेसी फ्लावर्स एसी रिकंस्ट्रक्शन के 2100 करोड़ रुपये के सेटलमेंट को लेकर काम कर रही है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)