scorecardresearch
 

99% टूट गया था अनिल अंबानी का ये शेयर... अब हर रोज लग रहा अपर सर्किट, 1 साल में पैसा डबल

Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर Stock Market ओपन होने के साथ 4.58 फीसदी के अपर सर्किट (Reliance Power Upper Circuit) के साथ 23.20 रुपये के लेवल पर खुला था. इसमें लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है.

Advertisement
X
अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट
अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी का शेयर बीते कुछ समय से लगातार तूफानी रफ्तार से भाग रहा है और रॉकेट बने इस शेयर ने महज एक साल में ही अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) की, जिसका भाव 1 रुपये से बढ़कर अब 23 रुपये के पार निकल गया है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एक ओर जहां शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं अनिल अंबानी की इस कंपनी के स्टॉक में खुलने के साथ ही अपर सर्किट लग गया. 

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट के बीच उछला शेयर
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 77.50 अंक गिरकर 72,565.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 40.40 अंक फिसलकर 21,982.90 के लेवल पर ओपन हुआ था. वहीं खबर लिखे जाने तक 11.30 बजे पर सेंसेक्स 150 अंक टूटकर 72,510 पर ट्रेड कर रहा था. इस बीच Anil Ambani की कंपनी Reliance Power के शेयर में अपर सर्किट लगा था. 

Reliance Power में दूसरे दिन अपर सर्किट
रिलायंस पावर का शेयर सुबह 9.15 बजे पर शेयर मार्केट ओपन होने के साथ 4.58 फीसदी के अपर सर्किट (Reliance Power Upper Circuit) के साथ 23.20 रुपये के लेवल पर खुला था. ये लगातार दूसरा कारोबारी दिन है, जबकि कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर अब 8840 करोड़ रुपये हो गया है. अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में हाल के दिनों में जो तूफानी तेजी देखने को मिली है, उसके चलते शेयर की कीमत में करीब 8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं बीते छह महीने में इसमें 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Advertisement

99% टूटा था अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर
Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूट चुका है. 16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share Price) 260.78 रुपये प्रति शेयर पर था, जहां से तेजी से टूटकर मार्च 2020 में एक रुपये के भाव पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद से कंपनी के स्‍टॉक में रिकवरी देखने को मिली और यहां से इसके शेयरों में 2500 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई.

एक साल में डबल कर दी निवेशकों की रकम
8 फरवरी 2023 को रिलायंस पावर का शेयर (Reliance Power Share Price) 11.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आज करीब एक साल बाद 23.20 रुपये के भाव पर है. एक साल में ये शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. इसने 125.24 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने इस टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश पिछले 8 फरवरी 2023 को किया होता तो आज यह रकम 2 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती.

क्‍या करती है Anil Ambani की रिलायंस पावर?
रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की एक कंपनी है. रिलायंस ग्रुप वित्तीय सेवाओं, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा समेत कई सेक्‍टर्स में काम करती है. वहीं रिलायंस पावर भारत में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए काम करती है. इसके पास कुछ सब्सिडरी कंपनियां भी हैं. कंपनी के पास करीब 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement