scorecardresearch
 

Anil Ambani ने बनाई नई कंपनी... बड़ी है तैयारी, खबर का शेयर पर दिखेगा असर

Anil Ambani New Company: अनिल अंबानी का पूरा फोकस अपने कारोबार के विस्तार पर है, जिसके चलते लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं. इस क्रम में उनकी फर्म रिलायंस पावर ने एक नई सब्सिडियरी कंपनी के गठन का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
अनिल अंबानी ने एनर्जी सेक्टर में दबदबा बढ़ाने के लिए बनाई नई कंपनी
अनिल अंबानी ने एनर्जी सेक्टर में दबदबा बढ़ाने के लिए बनाई नई कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी अपने कारोबार को फिर से खड़ा करने का जी-तोड़ प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उनका पूरा फोकस अपनी कंपनियों के कर्जों के निपटारे से साथ ही तमाम सेक्टर्स में विस्तार पर भी है. अब उनकी पावर कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) ने एक बड़ा फैसला लिया है और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए नई कंपनी बनाने का ऐलान कर दिया है. इस खबर का असर रिलायंस पावर के शेयरों पर आज देखने को मिल सकता है. हालांकि, शुरुआती कारोबार में अनिल अंबानी स्टॉक गिरावट के साथ ओपन हुआ.

Advertisement

इस नाम से बनाई गई नई कंपनी
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) लिमिटेड ने नई सब्सिडियरी, रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (Reliance NU Energies Ltd) के गठन का ऐलान किया है.  यह सब्सिडियरी कंपनी सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी समेत बैटरी भंडारण प्रणाली और पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी. अनिल अंबानी की इस नई नवेली कंपनी के लिए मैनेजमेंट भी तय कर दिया गया है.

ये दिग्गज संभालेंगे अनिल अंबानी की कंपनी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी की नई कंपनी के लिए मयंक बंसल को CEO और राकेश स्वरूप को COO नियुक्त किया गया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रिलायंस पावर की ये नई सब्सिडियरी कंपनी स्वच्छ, किफायती और विश्वसनीय ऊर्जा समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. इसके अलावा, कंपनी सोलर, विंड, हाइब्रिड ऊर्जा प्रणाली और हाईटेक ऊर्जा भंडारण तकनीकों पर काम करेगी. ये न केवल भारत, बल्कि ग्लोबली रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने का काम करेगी.

Advertisement

कल आया था उछाल, क्या आज भी भागेगा शेयर?
Anil Ambani द्वारा कारोबार विस्तार की दिशा में नई कंपनी बनाने की खबर का असर बुधवार को उनकी कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 1.22 फीसदी की उछाल के साथ 44.93 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. शेयर में तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 17960 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. 

निवेशकों को लगातार कमाई करा रहा शेयर 
Reliance Power Share अपने निवेशकों को लगातार कमाई करा रहा है. अपने पीक से 99 फीसदी तक टूटने के बाद ये जोरदार रिकवरी के मोड में आया और इसका अंदारा बीते सालभर में इसकी परफॉर्मेंस को देखकर लगाया जा सकता है. पिछले छह महीने में जहां इसने 56.66% का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते एक साल में अनिल अंबानी के इस शेयर का भाव (Anil Ambani Stock) 83 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. बात अगर पिछले पांच साल की करें, तो ये मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरा है और निवेशकों को ताबड़तोड़ 1282.46 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
 

Live TV

Advertisement
Advertisement