scorecardresearch
 

99% टूटने के बाद 25000% भागा ये शेयर, अनिल अंबानी की कंपनी ने किया मालामाल!

छह महीने में इस स्‍टॉक ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि एक महीने के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी (Anil Ambani Company) के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है. 

Advertisement
X
अनिल अंंबानी की कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी
अनिल अंंबानी की कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी का शेयर पिछले कुछ साल में टूटकर 1 रुपये के भाव पर आ गया था, लेकिन अब इस कंपनी का स्‍टॉक तेजी दिखा रहा है. इस स्‍टॉक ने एक साल में 144 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने में इस स्‍टॉक ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते एक महीने के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी (Anil Ambani Company) के शेयर में 10 फीसदी की देखने को मिली है.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर की, जो अनिल अंबानी की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी है, जिसका शेयर बुधवार को पांच फीसदी चढ़कर 28.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. कंपनी के 52 वीक का हाई लेवल 33.15 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लो लेवल 9.05 रुपये प्रति शेयर है. मार्च 2020 में यह शेयर 1.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद से इसके शेयर में उछाल देखी गई और आज यह 28 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. 

99% टूटा था अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर 
Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूट चुका है. 16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share Price) 260.78 रुपये प्रति शेयर पर था, जहां से तेजी से टूटकर मार्च 2020 में एक रुपये के भाव पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद से कंपनी के स्‍टॉक में रिकवरी देखने को मिली और यहां से इसके शेयरों में 2500 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई. 

Advertisement

एक साल में डबल हुई रकम 
8 फरवरी 2023 को रिलायंस पावर का शेयर (Reliance Power Share Price) 11.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आज ठीक एक साल बाद 28.65 रुपये के भाव पर है. एक साल में इसने 144 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने इस टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश पिछले 8 फरवरी 2023 को किया होता तो आज यह रकम 2 लाख 44 हजार रुपये हो जाती. 

क्‍या करती है रिलायंस पावर? 
रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की एक कंपनी है. रिलायंस ग्रुप वित्तीय सेवाओं, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा समेत कई सेक्‍टर्स में काम करती है. वहीं रिलायंस पावर भारत में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए काम करती है. इसके पास कुछ सब्सिडरी कंपनियां भी हैं. कंपनी के पास करीब 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement