scorecardresearch
 

Reliance Infra Share: अचानक रॉकेट बन गया Anil Ambani की कंपनी का शेयर, बाजार खुलते ही 12% की लगाई छलांग

Reliance Infra Share : सोमवार को शेयर बाजार में रैली के बीच Anil Ambani की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर भी रॉकेट की तरह भागता हुआ नजर आया और बाजार खुलते ही 12 फीसदी उछल गया.

Advertisement
X
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 4 साल में बना मल्टीबैगर
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 4 साल में बना मल्टीबैगर

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद शेयर बाजार (Stock Market) ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शानदार शुरुआत की और खुलने के साथ ही इतिहास रच दिया. दरअसल, बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 77,000 के आंकड़े के पार निकल गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 23,411.90 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. बाजार में तेजी के बीच अडानी से लेकर अंबानी तक की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी का शेयर तो 12 फीसदी चक चढ़ गया. 

Advertisement

मार्केट खुलते ही 12 फीसदी उछल गया शेयर

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर (Reliance Infra Share) सोमवार को रॉकेट बना नजर आ रहा है. बाजार की जोरदार शुरुआत के साथ ही इस उनकी कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद 168.20 रुपये की तुलना में उछलकर 175.00 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान ये तूफानी 192.07 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इसमें कुछ ही देर में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई. 

रिलायंस इंफ्रा का मार्केट कैप बढ़ा

Anil Ambani का शेयर जोरदार शुरुआत के साथ ही लगातार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.45 बजे पर इसकी रफ्तार मामूली कम जरूर हुई है, फिर भी ये 10.07 फीसदी या 16.90 रुपये की बढ़त के साथ 184.66 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अनिल अंबानी के इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 308 रुपये है, जबकि इसकी लो-लेवल 134.75 रुपये है. कंपनी के शेयर में आई तेजी का असर इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Infra Market Cap) पर भी पड़ा है और ये 7340 करोड़ रुपये हो गया है. 

Advertisement

4 साल में 746% का मल्टीबैगर रिटर्न  

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक महीने से जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस अवधि में अनिल अंबानी की कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते पांच साल में ये पैसे लगाने वालों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस पीरियड में कंपनी के शेयरों ने 212.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों के पैसे को तीन गुना कर दिया है. वहीं बात करें पिछले 4 साल की तो इसने तूफानी तेजी के साथ निवेशकों को 746.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि बीते 12 जून को Reliance Infra के एक शेयर की कीमत महज 21.80 रुपये थी, जो कि अब 192.07 रुपये पर पहुंच गई है. 

इस दिग्गज निवेशक ने लगाया बड़ा दांव

बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में रैली के चलते हाल ही में दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) की कंपनी केडिया सिक्‍योरिटीज ने भी रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd) पर बड़ा दांव लगाया है. उनके शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही के दौरान विजय केडिया की कंपनी ने रिलायंस इंफ्रा में 1.01 फीसदी की बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदी है. रिपोर्ट के मुताबिक, केडिया ने 40 लाख शेयर खरीदे हैं. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement