scorecardresearch
 

Apollo Hospital के शेयर में तूफानी तेजी, अगले महीने स्टॉक के नाम होगा कीर्तिमान

अगले महीने निफ्टी के इंडिसेज में बदलाव होने जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 6 एंट्री निफ्टी 50 में होने वाली है, जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी एक नई एंट्री हो रही है. अपोलो हॉस्पिटल्स के अलावा कुछ नई कंपनियों को भी मौका मिलने जा रहा है.

Advertisement
X
अपोलो हॉस्पिटल्स के नाम होगी उपलब्धि
अपोलो हॉस्पिटल्स के नाम होगी उपलब्धि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले महीने होगा निफ्टी इंडेक्स में फेरबदल
  • पेटीएम, जोमैटो जैसी कंपनियों को भी मौका

देश भर में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों का चेन चलाने वाली कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (Apollo Hospitals Enterprise Ltd) इन दिनों स्टॉक मार्केट में भी धूम मचा रही है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार (Share Market) में 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. कंपनी को जल्दी ही स्टॉक मार्केट (Stock Market) पर बढ़िया परफॉर्म करने का ईनाम मलने जा रहा है और इसके साथ ही स्टॉक के खाते में एक शानदार उपलब्धि जुड़ जाएगी.

Advertisement

मिलने वाली है इस सरकारी कंपनी की जगह

अगले महीने निफ्टी के निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) में बदलाव होने वाला है. इस बदलाव के बाद अपोलो हॉस्पिटल्स का स्टॉक निफ्टी के इस टॉप इंडेक्स का हिस्सा बन जाएगा. यह स्टॉक निफ्टी 50 इंडेक्स में सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की जगह लेने वाला है. इसके साथ ही अपोलो हॉस्पिटल्स हेल्थकेयर सेगमेंट की पहली कंपनी बन जाएगी, जिसे निफ्टी 50 में जगह मिलेगी. इसी तरह निफ्टी बैंक इंडेक्स में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की एंट्री होने वाली है, जो आरबीएल बैंक (RBL Bank) की जगह लेगा.

आज ऐसी रही मार्केट में उड़ान

आज के कारोबार की बात करें तो अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक ने करीब 4 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. एक दिन पहले यह स्टॉक 4381.95 अंक पर बंद हुआ था. आज यह स्टॉक करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 4535 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान यह एक समय 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 4745 रुपये तक पहुंच गया. दिन के 02:15 बजे यह स्टॉक करीब 5 फीसदी फायदे के साथ 4600 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

Advertisement

ये कंपनियां भी होंगी इंडेक्स में शामिल

एनएसई ने कल बताया था कि एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की इंडेक्स मेंटनेंस सब-कमिटी (इक्विटी) ने सूचकांकों में बदलाव पर अमल करने का निर्णय लिया है. सर्कुलर में कहा गया था कि ये बदलाव 31 मार्च 2022 से लागू होंगे. निफ्टी 50 में अपोलो हॉस्पिटल्स के अलावा Zomato, One97 Communications (Paytm), FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) जैसी हाल ही में लिस्ट हुई कंपनियों को भी जगह मिलने वाली है. इसी तरह MindTree Ltd और SRF Ltd को भी इंडेक्स में जगह मिलने जा रही है. दूसरी ओर आईओसीएल के अलावा अरबिंदो फार्मा, एचपीसीएल, आईजीएल, जिंदल स्टील और यस बैंक को इंडेक्स से निकाला जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement