scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी के घर पहुंचे Apple CEO टिम कुक, कल होने वाला है ये बड़ा काम!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एंटीलिया के इस वीडियो में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी टिम कुक के साथ गेट पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान नीले सूट में टिम कुक के साथ मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
एंटीलिया में देखे गए एप्पल सीईओ टिम कुक
एंटीलिया में देखे गए एप्पल सीईओ टिम कुक

आईफोन निर्माता ऐपल कंपनी के सीईओ (Apple CEO) टिम कुक भारत में हैं और वे एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी से मुलाकात करने के लिए सोमवार को उनके घर एंटीलिया (Antilia) में पहुंचे. दरअसल, देश का पहला ऑफिशियल ऐपल स्टोर मंगलवार को ओपन होने जा रहा है और ये देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में खुलेगा. इसकी ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए टिम कुक मुंबई आए हैं. सोमवार को टिम कुक मुकेश अंबानी के घर पहुंचे. सोशल मीडिया पर एंटीलिया की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिनमें आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ऐपल चीफ के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एंटीलिया के वीडियो में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी टिम कुक के साथ गेट पर नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिम कुक अपने भारत दौरे के पहले दिन रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे थे. तस्वीरों में एंटीलिया के भीतर नीले सूट में टिम कुक खड़े नजर आ रहे हैं और उनके साथ मुकेश अंबानी के राइट हैंड माने जाने वाले मनोज मोदी भी दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके बगल में नीले सलवार सूट में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी खड़े दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐपल बॉस बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं. 

Advertisement

Tim Cook ने कहा 'हैलो मुंबई'

बता दें 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐपल स्टोर को लॉन्च किया जा रहा है और इसे Apple BKC के नाम से जाना जाएगा. इस बीच टिम कुक ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'हैलो, मुंबई! हम कल नए ऐपल BKC स्टोर में अपने कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.' इस फोटो में टिम कुक के साथ मुंबई स्टोर के एम्प्लॉइज भी नजर आ रहे हैं.

ऐपल स्टोर में काम करेंगे 100 कर्मचारी

Apple BKC में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे. ऐपल की वेबसाइट जैसा यहां भी यूजर्स को ट्रेड इन प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा, जिसके तहत पुराने डिवाइसेज एक्स्जेंज कराके नए डिवाइसेज खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस ऐपल स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं. इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगीय यानी कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर में जा कर पिक अप कर सकते हैं.


माधुरी दीक्षित संग चखा बड़ा पाव का स्वाद

मुंबई में टिम कुक (Tim Cook) ने बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit) से भी मुलाकार की और उनके साथ मुंबई के बड़ा पाव का स्वाद चखा. उन्होंने माधुरी दीक्षित का साथ की गई मुलाकात के दौरान की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'थैंक्स माधुरी दीक्षित, पहली बार मुझे बड़ा पाव से इंट्रोड्यूस कराने के लिए, ये स्वादिष्ट था.' 

Advertisement

भारत की तारीफ में कुक ने कही बड़ी बात 

ऐपल स्टोर की ओपनिंग से पहले टिम कुक ने इंडियन कल्चर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत में खूबसूरत कल्चर और एक इनक्रेडिबल एनर्जी है. हम भारत में ऐपल के लंबे इतिहास को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं. इसमें अपने कस्टमर्स को सपोर्ट करना, लोकल कम्युनिटी में इन्वेस्ट करना और ह्यूमैनिटी की सेवा के लिए इनोवेशन के साथ मिलकर काम करना शामिल है. बता दें ऐपल ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement