scorecardresearch
 

Apple सीईओ टिम कुक की कमाई 75 करोड़ डॉलर, दान की इतनी रकम

iPhone बनाने वाली टेक कंपनी Apple Inc. के सीईओ टिम कुक की कमाई 75 करोड़ डॉलर (करीब 5,560 करोड़ रुपये) रही है. उनकी इस कमाई में एक बड़ी हिस्सेदारी कंपनी के शेयरों की बिक्री पर मिले रिटर्न की है. जानें पूरी खबर

Advertisement
X
Apple के सीईओ टिम कुक (File Photo)
Apple के सीईओ टिम कुक (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘Apple के इतने लाख शेयर बेचकर की कमाई’
  • ‘Apple के शेयरों ने दिया जबरदस्त रिटर्न’
  • ‘2026 तक के लिए मिलेगा नया सैलरी पैकेज’

Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने 10 साल पहले जब कंपनी की जिम्मेदारी संभाली थी तो उन्हें सैलरी पैकेज डील में कंपनी के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा मिला था. अब इन शेयरों से उनको इस साल फाइनल पेआउट के तौर पर करीब 75 करोड़ डॉलर यानी करीब 5,560 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement

टिम कुक ने बेचे इतने शेयर
ब्लूमबर्ग न्यूज के आकलन के हिसाब से Apple के सीईओ टिम कुक के पास कंपनी के करीब 50 लाख शेयर हैं. कंपनी ने अमेरिका के मार्केट रेग्युलेटर SEC को जो जानकारी दी है उसके हिसाब से इसका एक बड़ा हिस्सा टिम कुक बेच चुके हैं और इनका मूल्य लगभग 75 करोड़ डॉलर बनता है.

Apple के शेयरों का रिटर्न
टिम कुक ने 24 अगस्त 2011 को जब Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की जगह ली थी, तो सैलरी पैकेज डील इस बात पर निर्भर थी कि कंपनी के शेयर S&P 500 स्टॉक एक्सचेंज पर कितना रिटर्न देते हैं.

अब अगर पिछले 10 साल की बात की जाए तो तब से अब तक Apple के शेयर का प्राइस 1,200% बढ़ा है. वहीं पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर ने 191.83% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 2,500 अरब डॉलर (करीब 1,84,705 अरब रुपये) हो गया है.

Advertisement

दान किए इतने करोड़ डॉलर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के हिसाब से मौजूदा समय में टिम कुक की नेटवर्थ 1.5 अरब डॉलर यानी करीब 110 अरब रुपये है.  हालांकि 2015 में टिम कुक ने कहा था कि अपनी मृत्यु से पहले वह अपनी सारी संपत्ति दान कर देंगे. SEC के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में ही उन्होंने 1 करोड़ डॉलर यानी करीब 75 करोड़ रुपये दान किए हैं. 

टिम कुक का 10 साल का सैलरी पैकेज एग्रीमेंट खत्म हो गया है और अब उन्होंने 2026 तक के लिए एक नए पैकेज की डील साइन की है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement