दुनिया में कोरोना (Corona) के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन चीन में कोरोना (China Covid-19 Cases) का साया एक बार फिर से गहराने लगा है. ऐसे में चीन में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के तहत जहां भी संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, वहां पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है. देश के Zhengzhou City में भी यही हालात हैं, जहां Apple iPhone निर्माता फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी फैक्ट्री है. इस बीच खबर ये है कि पाबंदियों से बचने के लिए इस फैक्ट्री के कर्मचारी दिवारें फांदकर वहां से भाग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के कर्मचारी (Apple iPhone Workers) इस कदर डरे हुए हैं कि वे अपनी जान पर खेलकर फैक्ट्री की बाउंड्रीबॉल और कटीली फेंसिंग फांदकर घायल हालत में वहां से निकल कर भाग रहे हैं. कोरोना को लेकर चीन की यह सख्ती कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गई और इसका नतीजा ये हुआ कि अब प्लांट से बड़ी संख्या में कर्मचारी काम छोड़ रहे हैं.
Workers have broken out of #Apple’s largest assembly site, escaping the Zero #Covid lockdown at Foxconn in #Zhengzhou. After sneaking out, they’re walking to home towns more than 100 kilometres away to beat the Covid app measures designed to control people and stop this. #China pic.twitter.com/NHjOjclAyU
— Stephen McDonell (@StephenMcDonell) October 30, 2022
Foxconn के प्लांट से भाग रहे कर्मचारी
चीन के सेंट्रल हेनान प्रांत के Zhengzhou City स्थित निर्माता Foxconn के प्लांट में 2 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें वहां रहने में अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ऐसी स्थिति शहर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बनी है. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया जा रहा है कि देश में एप्पल की सबसे बड़ी फैक्ट्री के मजदूर फैक्ट्री से भागते हुए नजर आ रहे हैं.
Hundreds of Foxconn employees are believed to have fled the factory in China's central province of Henan. It comes after workers raised concerns about insufficient medical care and under-reported COVID infections put them at high risk.pic.twitter.com/8XBZa4eGc3
— Bang Xiao 萧邦 (@BangXiao_) October 30, 2022
100 किलोमीटर तक पैदल सफर
चीन में कोरोना लॉकडाउन की दहशत ऐसी है कि इसके कारण शहर में स्थित एप्पल आईफोन बनाने वाली एक फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी और मजदूर किसी भी तरह वहां भागकर अपने घर पहुंचना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक में फैक्ट्री से भागे कर्मचारियों को अपना सामन कंधे पर उठाए रात में सूनसान सड़कों पर पैदल चलते-भागते दिखाया गया है. ये सभी पैदल ही अपने घरों की ओर जाते नजर रहे हैं. इसके लिए वे रात-दिन 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर रहे हैं. इस बीच उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़े हैं.
Covid Zero पॉलिसी के तहत लॉकडाउन
बीते दिनों आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कोविड जीरो (Covid Zero) पॉलिसी के तहत जहां भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहां फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस पॉलिसी के तहत बड़ी आबादी वाले झेंगझोऊ (Zhengzhou) में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी (Foxconn Technology) का प्लांट प्रभावित जिले से नजदीक है, जहां पर लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कोरोना प्रतिबंधों को पहले ही झेल चुके लोग फिर से पाबंदियों से बचने के लिए वहां से भागने में ही भलाई समझ रहे हैं और इस तरह का कदम उठा रहे हैं.
10 लाख लोग घरों में कैद होने का दावा
इस रिपोर्ट में सरकारी नोटिस के हवाले से यह भी कहा गया था कि Zhengzhou में करीब 10 लाख लोगों को अपने घर पर ही रहने के लिए कह दिया गया है. अपने घरों में कैद रहने के दौरान इन लोगों को सिर्फ कोरोना टेस्टिंग के लिए ही घर से निकलने की इजाजत दी गई है. नोटिस के मुताबिक, लॉकडाउन के तहत गैर-जरूरी कारोबार भी बंद कर दिए गए.