scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी को हर महीने इतने पैसे देंगे टिम कुक, Apple Store का रेंट सुनकर रह जाएंगे हैरान!

Apple Store Rent: मुंबई के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुले Apple BKC Store का किराया हर तीन साल में रिवाइज किया जाएगा. एग्रीमेंट के मुताबिक, 3 साल के अंतर में किराए की तय राशि को 15 फीसदी बढ़ा दिया जाएगा.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी को अपने स्टोर का इतना किराया देगी ऐपल
मुकेश अंबानी को अपने स्टोर का इतना किराया देगी ऐपल

भारत में पहला ऑफिशियल ऐपल स्टोर ओपन हो गया है. ये मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी के लिए खुद Apple CEO टिम कुक (Tim Cook) भारत पहुंचे हैं और उन्होंने अपने हाथों से इस स्टोर का गेट ओपन किया है. मायानगरी में खुले इस Apple BKC स्टोर को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टिम कुक इस जगह के रेंट के तौर पर अंबानी को हर महीने लाखों रुपये देंगे. 

Advertisement

42 लाख महीने है स्टोर का किराया
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने भारत में अपना पहला स्टोर रिलायंस के मॉल में खोलने के लिए लंबा एग्रीमेंट किया है. Apple Store के लिए लगभग 20,800 वर्ग फुट की जगह किराए पर ली गई है, जिसपर ये Apple BKS खोला गया है. इस जगह को रेंट पर लेने के लिए ऐपल कंपनी की ओर से 133 महीने यानी 11 साल की लीड का एग्रीमेंट किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस जगह के लिए ऐपल की ओर से मुकेश अंबानी को हर महीने करीब 42 लाख रुपये किराए के तौर पर दिए जाएंगे.  

हर तीन साल में होगा किराए में इजाफा
Apple BKC Store का किराया हर तीन साल में रिवाइज किया जाएगा. एग्रीमेंट के मुताबिक, 3 साल के अंतर में किराए की तय राशि को 15 फीसदी बढ़ा दिया जाएगा. अंबानी परिवार के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुले इस स्टोर के लिए कंपनी को न सिर्फ हर महीने किराए की इतनी मोटी रकम चुकानी होगी, बल्कि शुरुआती तीन सालों के लिए 2 फीसदी और फिर तीन साल के बाद 2.5 फीसदी राजस्व का योगदान भी देना होगा.

Advertisement

100 कर्मचारी इस स्टोर में करेंगे काम
मुंबई में खुले इस Apple BKC में फिलहाल, 100 कर्मचारी काम करेंगे, जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे. ऐपल की वेबसाइट जैसा यहां भी यूजर्स को ट्रेड इन प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा, जिसके तहत पुराने डिवाइसेज एक्स्जेंज कराके नए डिवाइसेज खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस ऐपल स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं. इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगीय यानी कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर में जा कर पिक अप कर सकते हैं.

स्टोर खोलने के लिए 25 साल का इंतजार
कंपनी के मुताबिक भारत का ये पहला ऐपल स्टोर 100% रिन्यूएबल एनर्जी से ऑपरेशनल होगा. बता दें कि एपल ने भारत में पहली बार 1984 में Macintosh को पेश किया था और अब 25 साल बाद पहला एपल स्टोर एपल BKC, मुंबई में खोला गया है. एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा , 'यह एक लंबी यात्रा रही है, मुझे खुशी है कि एपल भारत में अपना स्टोर खोल रहा है.'

 

Advertisement
Advertisement