ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले रहे हैं. इस संबंध में दोनों के वकील की ओर से एक पब्लिक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि वे अलग हो रहे हैं. AR Rahman और Saira Banu करीब तीन दशक साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं. बता दें कि एआर रहमान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले म्यूजिशियन में गिने जाते हैं और उनकी नेटवर्थ 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
1995 में हुई थी दोनों की शादी
सबसे पहले बात कर लेते हैं इस सेलेब्रिटि कपल के तलाक के बारे में, तो बता दें कि साल 1995 में एआर रहमान और सायरा की शादी हुई थी और अब 29 साल के बाद दोनों तलाक ले रहे हैं. दोनों के तीन बच्चे हैं. पब्लिक स्टेटमेंट के मुताबिक, दोनों ने अलग होने का ये फैसला काफी सोच-समझ के लिया है. इसके सायरा के हवाले से कहा गया है कि वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं, जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है. इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने का फैसला लिया है.
1700 करोड़ है एआर रहमान की नेटवर्थ!
AR Rahman बॉलीवुड मूवी स्लमडॉग मिलियनेअर के लिए ऑस्कर (Oscar) जीत चुके हैं और उन्हें भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक कम्पोजर माना जाता है. म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम होने के साथ ही एआर रहमान कमाई के मामले में भी आगे हैं. इसका अंदाजा इनकी नेटवर्थ देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट की मानें तो एआर रहमान की कुल संपत्ति (AR Rahman Net Worth) 200 से 240 मिलियन डॉलर या करीब 1700 करोड़ रुपये के आस-पास है.
एक फिल्म के लिए इतना चार्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान ने जब करियर की शुरुआत की थी, तो उन्हें पहली फिल्म रोजा के लिए म्यूजिक कंपोज करने पर 25,000 रुपये मिले थे. वहीं आज वे देश के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. अब AR Rahman एक फिल्म के म्यूजिक के लिए तकरीबन 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
इसके अलावा एक सॉन्ग कम्पोज करने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं महज एक घंटे के एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए उनकी फीस 1-2 करोड़ रुपये के आस-पास रहती है. रहमान की नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा म्यूजिक कंपोजिंग से होने वाली कमाई का है.
विदेशों में घर, महंगी कारों का कलेक्शन
एआर रहमान के घर की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास भारत ही नहीं, विदेशों में भी घर है. चेन्नई में बंगले के अलावा उनके पास अमेरिका के लॉस एंजेलिस और दुबई में भी घर है. एआर रहमान के पास रॉल्स रॉयस की सेडान घोस्ट कार, BMW 7 Series, Audi Q7, Marcedes Benz S-Class, Rangerover जैसी लग्जरी कारें हैं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का महंगा तलाक
ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. रहमान म्यूजिक कम्पोजिंग के अलावा म्यूजिक प्रोग्राम्स, एडवर्टाइजमेंट समेत अन्य माध्यमों से भी मोटी कमाई करते हैं. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर सुर्खियों में है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोंनो का तलाक मनोरंजन उद्योग में अब तक हुए सबसे महंगे तलाकों में से एक बन जाएगा.