scorecardresearch
 

Lakshmi Mittal Birthday: राजस्थान में जन्म, कोलकाता से आगाज... आज दुनिया में 'स्टील किंग' के नाम से मशहूर

Lakshmi n Mittal Family: लक्ष्मी मित्तल के पिता कोलकाता में एक स्टील मिल चलाते थे, इसलिए पूरा परिवार 1960 के दशक में राजस्थान से कोलकाता चला गया था. लक्ष्मी मित्तल ने सेंट जेवियर्स कॉलेज पढ़ाई की है.

Advertisement
X
हैप्पी बर्थडे लक्ष्मी निवास मित्तल
हैप्पी बर्थडे लक्ष्मी निवास मित्तल

'स्टीग किंग' के नाम से मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ( Lakshmi n Mittal) का जन्मदिन है. लक्ष्मी निवास मित्तल लंदन में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति हैं. उनका जन्म 15 जून 1950 राजस्थान के चूरु जिले के सादुलपुर में हुआ है. फिलहाल लक्ष्मी मित्तल 73 साल के हैं. फोर्ब्स के अनुसार साल 2023 में लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति लगभग 17.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जिससे वह दुनिया के 100वें सबसे अमीर व्यक्ति और भारत के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं. 

Advertisement

लक्ष्मी मित्तल दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन हैं. मित्तल यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है. साल 2011 में फोर्ब्स ने लक्ष्मी मित्तल विश्व का छठा सबसे अमीर व्यक्ति माना था.

करियर की शुरुआत 

लक्ष्मी मित्तल के पिता कोलकाता में एक स्टील मिल चलाते थे, इसलिए पूरा परिवार 1960 के दशक में राजस्थान से कोलकाता चला गया था. लक्ष्मी मित्तल ने सेंट जेवियर्स कॉलेज पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने बाद उन्होंने अपने पिता की कंपनी में एक ट्रेनी के रूप में काम करना शुरू किया.

उसके बाद लक्ष्मी मित्तल ने बड़े सपने देखे तो 6 साल के बाद इंडोनेशिया में अपनी खुद की एक स्टील मिल खोल डाली. यहां उन्होंने करीब 10 वर्ष बिताए, इस दौरान उन्होंने स्टील मिल चलाने के लिए सभी बारीकियों को समझा. उसके बाद उन्होंने ऐसे सौदे किए जो नुकसान में चल रहे थे, लेकिन कमान लक्ष्मी मित्तल के पास आते ही कंपनी की चाल बदल गई. इस कड़ी में उन्होंने सबसे पहले 1989 में त्रिनिदाद और टोबैगो के राज्य के स्वामित्व वाले स्टीलवर्क्स को खरीदा. इस कारोबार को फिर पटरी पर लाने के लिए लक्ष्मी मित्तल ने स्पेशल मैनेजमेंट टीम भेजी. यह मॉडल आगे चलकर स्टील इंडस्ट्री का बिज़नेस मॉडल बन गया जिसे पूरे विश्व में अपनाया गया. 

Advertisement

लग्जरी कारों का कलेक्शन

लक्ष्मी मित्तल के पास एक निजी जेट है, जो दुनिया के सबसे शानदार हाई स्पीड वाले विमानों में से एक है. मित्तल के पास मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्ल्यू तक 20 शानदार कारों का कलेक्शन है. लक्ष्मी मित्तल की शादी उषा मित्तल से हुई है और उनके दो बच्चे आदित्य और वनिशा मित्तल हैं. 

दुनिया के कई बड़े शहरों में इनकी प्रॉपर्टी है. लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की शादी साल 2008 में हुई थी. इसे दुनिया में अब तक का दूसरा सबसे महंगा विवाह माना जाता है. जिसमें उन्होंने लंदन स्थित करीब 7 करोड़ ब्रिटिश पौण्ड की कीमत का मकान उपहार में दिया था. 

कई शहरों में महंगी प्रॉपर्टी

लक्ष्मी निवास मित्तल ने साल 2004 में फार्मूला वन के मालिक से लगभग 128 मिलियन US डॉलर में केंसिंग्टन पैलेस गार्डन खरीदा था, जो उस समय विश्व का सबसे महंगा घर माना गया था. घर के इंटीरियर के लिए उन्होंने वही संगमरमर इस्तेमाल किया है, जो ताजमहल में हुआ है. दूर से ही ये घर चमकता है. पेशेवर इंग्लिश फुटबाल क्लब ‘क्वींस पार्क रेंजर्स फुटबाल क्लब’ में उनकी करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी है. 

इंग्लैंड के केंसिंग्टन गार्डन में करीब 130,000 वर्ग फुट में फैले 4 मंजिला भव्य हवेली को लक्ष्मी मित्तल ने वर्ष 2008 में अपने बेटे आदित्य मित्तल के लिए उपहार के रूप में खरीदा था. दिल्ली औरंगजेब रोड पर लक्ष्मी मित्तल ने साल 2005 में  7.5 मिलियन डॉलर में  एक बंगला खरीदा था. 

Advertisement

सफलता की कहानी
लक्ष्मी निवास मित्तल ने साल 2006 में आर्सेलर को खरीदने की कोशिश की थी. लेकिन उस वक्त सीईओ गाय डोले ने 24 बिलियन डॉलर के ऑफर को ठुकरा दिया था. कुछ साल के बाद यह सौदा 33.5 बिलियन डॉलर में हुआ. आर्सेलर मित्तल आज दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी है, जिसके 60 देशों में कुल 2 लाख 60 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं.

लक्ष्मी मित्तल साल 2008 से गोल्डमैन सैक्स के ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर’ में सदस्य हैं. वे अमेरिका स्थित केल्लोग्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के सलाहकार बोर्ड के सदस्य और क्लीवलैंड क्लिनिक के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement