scorecardresearch
 

Archean Chemical: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये IPO, लिस्टिंग हो सकती है जोरदार

आर्कियन केमिकल (Archean Chemical) के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि इस IPO की लिस्टिंग जोरदार हो सकती है. आर्कियन केमिकल के आईपीओ का लॉट साइज 36 शेयरों का था.

Advertisement
X
आर्कियन केमिकल के आईपीओ की लिस्टिंग कब?
आर्कियन केमिकल के आईपीओ की लिस्टिंग कब?

मरीन केमिकल बनाने वाली आर्कियन केमिकल (Archean Chemical) का IPO इश्यू के आखिरी दिन 32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब निवेशकों की नजर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और लिस्टिंग (Listing) की तारीख पर टिकी है. फर्म के 1.99 करोड़ शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 64.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. BSE पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सोमवार, 21 नवंबर को आर्कियन केमिकल के स्टॉक की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है. जिन निवेशकों को आर्कियन केमिकल के शेयर अलॉट हुए हैं. उनके लिए ग्रे मार्केट से अच्छी खबर आ रही है.

Advertisement

ग्रे मार्केट प्राइस

IPOWatch के अनुसार, आर्कियन केमिकल के शेयर ग्रे मार्केट (GMP) में 110 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शानदार हो सकती है. आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी को 48.91 गुना सब्सक्राइब किया गया था. गैर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए अलग रखा गया हिस्सा 14.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 9.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

कितने पर हो सकती है लिस्टिंग?

ग्रे मार्केट में आर्कियन केमिकल के शेयर के प्रदर्शन से इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही मुनाफा होगा. कंपनी ने प्रति शेयर के प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये रखे थे. इस तरह अगर इसमें ग्रे मार्केट प्रीमियम को जोड़ दें, तो लिस्टिंग शानदार रह सकती है. एक्सपर्ट्स अनुमान जता रहे हैं कि शेयर 517 रुपये (407+110) पर लिस्ट हो सकते हैं. ये प्राइस बैंड से 27 फीसदी अधिक है. 

Advertisement

IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स

आर्कियन केमिकल के आईपीओ का लॉट साइज 36 शेयरों का था. एक लॉट के लिए निवेशकों ने 14,652 रुपये खर्च किए हैं. निवेशकों ने इस इश्यू पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. खासकर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की प्रतिक्रिया शानदार रही है. अधिकतर ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. 

ऐसे चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट

Archean Chemical ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट का प्रोडक्शन और निर्यात करती है. अगर आपने Archean Chemical के आईपीओ के लिए दांव लगाया था, तो ऑनलाइन आसानी से ऑलटमेंट चेक कर सकते हैं.

  • अपने ब्राउजर पर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx खोलें.
  •  ड्रॉपडाउन से 'इक्विटी' विकल्प चुनें और नाम सिलेक्ट करें 'आर्कियन केमिकल'.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें.
  • 'कैप्चा' चेक करें और स्टेटस देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement