scorecardresearch
 

WEF 2025: 'आगे बढ़ रही देश की इकोनॉमी, इसमें सभी के लिए अवसर' दावोस में बोले आर्यमन बिड़ला

Davos में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2025 में बोलेते हुए आर्यमन विक्रम बिड़ला ने कहा कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में सभी के लिए अवसर हैं और हमें चांद पर निशाना लगाना चाहिए और अगर वहां नहीं पहुंच पाते हैं, तो कम से कम सितारों पर तो उतरेंगे ही.

Advertisement
X
दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहुंच आर्यमन विक्रम बिड़ला
दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहुंच आर्यमन विक्रम बिड़ला

आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के डायरेक्टर आर्यमन विक्रम बिड़ला (Aryaman Vikram Birla) ने विश्व आर्थिक मंच दावोस (WEF Davos 2025) में पहली बार उपस्थित दर्ज कराते हुए कहा कि बिड़ला ग्रुप के सभी बिजनेस बेहद अच्छी स्थिति में हैं और इनके लिए आने वाले अवसरों को देखते हुए मैं उत्साहित हूं. इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस सेक्टर में बढ़ते कॉम्पिटीशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'कुछ प्रतिस्पर्धाएं वास्तव में अच्छी होती हैं.'

Advertisement

बिड़ला ग्रुप का इन दो सेक्टर्स पर फोकस
दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे और आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के निदेशक आर्यमन विक्रम बिड़ला ने पहली बार शिरकत की. इस दौरान उन्होंने इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से खास बातचीत में Birla Group के बिजनेस और आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी को लेकर खुलकर बात की.

उन्होंने बताया कि कंज्यूमर फेसिंग सर्विस और बिजनेस ग्रुप की ओर से अधिक निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने बीते 2024 में ऐसा ही किया है, खासतौर पर हमने 2 नए उपभोक्ता व्यवसायों में अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया है. इनमें एक रिटेल ज्वेलरी का बिजनेस है और दूसरा पेंट्स सेक्टर है. 

'हम लंबी विरासत लेकर आए हैं...'
देश के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में शुमार Birla Group और दूसरे कारोबारी घरानों  Ambani, Adani समेत अन्य के बीच कॉम्पिटीशन के बारे में पूछे गए सवाल के जबाव में आर्यमन विक्रम बिड़ला ने कहा कि कुछ प्रतिस्पर्धाएं वास्तव में अच्छी होती हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हमारे बीच में कोई कॉम्पिटीशन है, बल्कि सभी बाजार में प्रतिस्पर्धा कर रहे है और मैं उन सभी के काम का सम्मान करता हूं.

Advertisement

आर्यमन बिड़ला ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि हम एक लंबी और बड़ी विरासत लेकर आए हैं और हमें समझ है कि न केवल उस विरासत को बढ़ाने के लिए, बल्कि उसे बनाए रखने के लिए भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.'

बढ़ती अर्थव्यवस्था में सभी के लिए अवसर
Aryaman Vikram Birla ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन के बारे में बात करते हुए कहा, ' देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और हर किसी के लिए इसका ग्रोथ का हिस्सा बनने का अवसर मौजूद है.' उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आपको चांद पर निशाना लगाना चाहिए और अगर आप वहां नहीं पहुंच पाते हैं, तो कम से कम आप सितारों पर तो उतरेंगे ही और मुझे सच में विश्वास है कि ऐसा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement