scorecardresearch
 

विदेशी शराब बेचेंगे आर्यन खान! दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी AB InBev के साथ हुई डील

D'yavol ब्रांड अभी महाराष्ट्र और गोवा में मिलता है, लेकिन इसकी कीमत 4 से 5 हजार रुपये के बीच होती है. Aryan Khan द्वारा इसे लॉन्च करने के बाद ये अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डायवोल दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी मिलने लगेगा.

Advertisement
X
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान विदेश शराब बेचेंगे
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान विदेश शराब बेचेंगे

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अब विदेशी शराब बेचेंगे. उन्होंने कारोबार जगत में एंट्री लेते हुए इसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev की इंडियन यूनिट के साथ करार किया है. बता दें ये कंपनी Corona जैसे बीयर ब्रांड्स का डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है. 

Advertisement

D'Yavol वोदका ब्रांड करेंगे लॉन्च 
रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल के आर्यन खान ने अपने बिजनेस पार्ट्नर्स के साथ मिलकर भारत में प्रीमियम वोदका ब्रांड (Premium Vodka Brand) लॉन्च करने की तैयारी की है. Aryan Khan ने इसका ऐलान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी किया है. उनके द्वारा लॉन्च किए जाने वाले वोदका ब्रांड का नाम D'Yavol है. जिसे वे अपने पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ लॉन्च करेंगे. 

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ऐलान
आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर D'Yavol के लोगो के साथ फोटो भी शेयर की हैं. उन्होंने दो फोटो डाली हैं, जिनमें एक में वे अकेले नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी में वे अपने पार्टनर्स के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन देते हुए लिखा, 'इसके लिए करीब पांच साल लग चुके हैं. D'Yavol फाइनली यहां है...' उनके इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
आर्यन खान ने किया इंस्टाग्राम पर ऐलान
आर्यन खान ने किया इंस्टाग्राम पर ऐलान

'स्लैब वेंचर' नामक कंपनी बनाई!
रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान, बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा ने मिलकर D'Yavol को लॉन्च करने के लिए Slab ventures नाम से  कंपनी भी बनाई है. जिसके तहत ये वोदका ब्रांड लॉन्च किया जाएगा. इसके डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के लिए  Anheuser-Busch InBev (AB InBev) की लोकल यूनिट से साझेदारी की गई है. 

कारोबार बढ़ाने का भी प्लान
आर्यन खान के जरिए इस अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डायवोल (D'Yavol) की लॉन्चिंग के बाद इस AB InBev द्वारा ही बेचा और वितरित किया जाएगा. इसके बाद उनकी योजना व्हिस्की और रम जैसी ब्राउन स्पिरिट लॉन्च करने की भी है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पार्टनरशिप के तहत और भी कई प्रोडक्ट मार्केट में उतारे जाएंगे. इसमें आर्यन खान के हवाले से कहा गया है कि वह अपने बिजनेस पार्टनर्स से 2018 में जर्मनी में मिले थे, तभी इस बारे में चर्चा शुरू हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement