scorecardresearch
 

Shark Tank में अशनीर ने किया था इस कंपनी में इंवेस्ट, जबरदस्त मुनाफा

Ashneer Grover की इंवेस्टमेंट वाली बनाना चिप्स कंपनी ने पिछले छह महीने में तीन गुना मुनाफा कमाया है. इससे ग्रोवर काफी खुश हैं और उन्होंने इससे जुड़ी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
X
अशनीर ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है (PC: Ashneer Grover Instagram Account)
अशनीर ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है (PC: Ashneer Grover Instagram Account)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Banana Chips बनाती है मानस की कंपनी
  • शार्क टैंक के सात जजों में शामिल थे अशनीर

Bharat Pe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन से लोकप्रियता हासिल करने वाले उद्यमी मानस मधु (Manas Madhu) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. ग्रोवर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में Banana Chips बनाने वाली कंपनी Beyond Snacks के फाउंडर मानस से मुलाकात के बारे में बताया है. 

Advertisement

कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

ग्रोवर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "Beyond Snacks के फाउंडर से मुलाकात काफी शानदार रही. Kerala की केले की चिप्स शॉर्क टैंक सीजन-1 की पहली डील थी और छह महीने से भी कम समय में उनकी प्रॉफिटिबिलिटी में तीन गुना की बढ़ोतरी को देखकर अच्छा लगता है."

कंपनी में ग्रोवर ने किया था निवेश

Beyond Snacks अलग-अलग फ्लेवर में Banana Chips बनाती है. मानस ने Shark Tank India के पहले सीजन में अपने ब्रांड को सभी जजों के सामने Pitch किया था. इसके बाद अशनीर ने मानस को एक ऑफर दिया और उनकी कंपनी में इंवेस्ट करने का फैसला किया था.

शार्क टैंक के सात जजों में शामिल थे अशनीर

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सात जजों में शामिल थे. इन जजों में लेंसकार्ट (Lenskart) के सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल, Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), शुगर कॉस्टमेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh), Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar), boAt के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता (Aman Gupta) और MamaEarth की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) शामिल थे.

Advertisement

विवादों में घिरे हैं ग्रोवर

ग्रोवर BharatPe को लेकर इस समय विवादों में हैं. कंपनी ने वित्तीय अनियमितता को लेकर पिछले महीने अशनीर (Ashneer) और उनकी पत्नी माधुरी (Madhuri) को कंपनी से निकाल दिया था. अशनीर किसी भी तरह का गलत काम करने से इनकार करते रहे हैं और समय-समय पर बोर्ड के सदस्यों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement