विवाद और इस्तीफा, अशनीर ग्रोवर का सफर भारतपे के साथ कुछ इसी तरह खत्म हुआ. भारतपे (BharatPe) ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को पहले ही कंपनी के तमाम पदों से हटा चुकी है. अब कंपनी ने दोनों से जुड़ी जानकारी को अपनी ऑफिशियल साइट से भी हटा दिया है.
नहीं मिलेगी ‘About Us' में अशनीर की डिटेल
फिनटेक कंपनी भारतपे ने अपनी वेबसाइट पर ‘About Us' टैब में से अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन की फोटो और प्रोफाइल को हटा दिया है. अब इस टैब पर कंपनी के अन्य को-फाउंडर शाश्वत नकरानी (Shashvat Nakrani), सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer), को-फाउंडर भाविक कोलडिया (Bhavik Koladiya) और मुख्य राजस्व अधिकारी निशित शर्मा (Nishit Sharma) के प्रोफाइल और फोटो प्रमुख रूप से दिख रहे हैं.
अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर और एमडी थे. जबकि उनकी पत्नी माधुरी जैन कंपनी में ऑपरेशंस का काम देखती थीं. अशनीर ग्रोवर का एक गालियों वाला ऑडियो वायरल होने के बाद जो विवाद शुरू हुआ, उसका अंत भारतपे में उनके इस्तीफे के साथ हुआ. इसके अलावा कंपनी ने अपनी जांच में ग्रोवर और उनकी पत्नी को कई तरह की वित्तीय गड़बड़ियों में शामिल पाया और इन आरोपों के बाद उन्हें कंपनी से हटा दिया.
Unity Bank ने भी हटाया अशनीर का नाम
अशनीर ग्रोवर का प्रोफाइल (Ashneer Grover Profile) सिर्फ भारतपे से ही नहीं, बल्कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) के पोर्टल से भी हटा दिया गया है. यूनिटी बैंक, भारतपे और सेंट्रम ग्रुप का ज्वॉइंट वेंचर है. हालांकि अशनीर ग्रोवर के लिंक्डइन (Ashneer Grover LinkedIn) प्रोफाइल पर अभी भी भारतपे के को-फाउंडर और एमडी होने की जानकारी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: