scorecardresearch
 

Ashneer Grover: IIT-IIM से पढ़ाई, जुनूनी और गुस्सैल... जानें- अशनीर ग्रोवर के बारे में सबकुछ

Ashneer Grover Profile: शार्क टैंक से सुर्खियां बटोरने वाले अशनीर ग्रोवर ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया था. वह कई बड़ी कंपनियों में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानते जाते हैं.

Advertisement
X
(PC: Ashneer Grover Instagram)
(PC: Ashneer Grover Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर कर चुके हैं काम
  • शार्क टैंक से सुर्खियों में आए ग्रोवर

Ashneer Grover Profile: फिनटेक कंपनी BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने सोमवार को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पद से इस्तीफा दे दिया. रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) से सुर्खियां बटोरने वाले ग्रोवर पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में घिरे थे. शो के दौरान वह अपने गुस्सैल रवैये की वजह से चर्चा में रहे. उसके बाद BharatPe के ऑपरेशन्स से जुड़ी कई तरह की गड़बड़ियों की रिपोर्ट सामने आने लगी. 

Advertisement

पहले पत्नी गईं, फिर ग्रोवर ने किया रिजाइन

BharatPe के कॉरपोरेट गवर्नेंस के रिव्यू में कई तरह की गड़बड़ियां पाए जाने के बाद BharatPe के बोर्ड ने पिछले सप्ताह ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को कंपनी की हेड ऑफ कंट्रोल्स के पद से हटा दिया था. कंपनी के कामकाज के रिव्यू में पाया गया था कि जैन ने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीद और दूसरे देशों की यात्राओं के लिए कंपनी के फंड का इस्तेमाल किया. 

जैन को पद से हटाए जाने के बाद ग्रोवर भी लगातार दबाव में थे लेकिन आखिरकार सोमवार को वे अपनी ही कंपनी ही छोड़कर बाहर निकल गए. 

आईआईटी, आईआईएम के स्टूडेंट रहे हैं ग्रोवर

ग्रोवर के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2000-2004 के बीच आईआईटी दिल्ली से बी टेक (सिविल इंजीनियरिंग) किया था. इसके बाद 2004-2006 के बीच आईआईएम अहमदाबाद से फाइनेंस में एमबीए किया था.

Advertisement

कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर कर चुके हैं काम

लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक ग्रोवर ने कोटक इंवेस्टमेंट बैंकिंग में सात साल एक महीने काम किया है. वह इस कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर चुके हैं. इसके बाद ग्रोवर ने अमेरिकन एक्सप्रेस में एक साल 11 महीने तक डायरेक्टर (कॉरपोरेट डेवलपमेंट) के पद पर काम किया. इसके बाद उन्होंने दो साल छह महीने ग्रोफर्स में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में काम किया. इसके बाद पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड में हेड ऑफ न्यू बिजनेस रहे. यहां भी उन्होंने एक साल काम किया था. 

इतना है ग्रोवर का नेटवर्थ (Ashneer Grover Networth)

रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रोवर के पास करीब 90 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क जैसे पॉश इलाके में अशनीर ग्रोवर का आलीशान घर है. बताया जाता है कि उनका मकान करीब 18 हजार वर्ग फुट में है. एक अनुमान के मुताबिक इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement