scorecardresearch
 

तीन महीने पहले कहा- शेयर खरीदो, अब अशनीर ग्रोवर Zomato का उड़ा रहे मजाक!

Zomato के शेयरों (Stocks) में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. हर रोज यह नए निचले स्तर पर पहुंच रहा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को यह 46 रुपये का रह गया था, जबकि मंगलवार को 12 फीसदी फिसलकर इसका भाव 41 रुपये पर आ गया है.

Advertisement
X
तो 450 रुपये का होता Zomato का शेयर
तो 450 रुपये का होता Zomato का शेयर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 41 रुपये रह गई Zomato के शेयर की कीमत
  • बीते कारोबारी दिन 14% तक टूटे थे शेयर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का हाल हर बीतते दिन के साथ बदहाल होता जा रहा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को 14 फीसदी टूटने के बाद आज भी इसमें जोरदार गिरावट आई है. इस बीच भारत-पे के को-फाउंडर (BharatPe Co founder) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने ट्विटर के जरिए जोमैटो का मजाक उड़ाया है. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पहले दी थी शेयर खरीदने की सलाह
Zomato के शेयरों में आई इस सुनामी को लेकर BharatPe के पूर्व को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने ट्विटर अलग ही अंदाज में मजाक उड़ाया है. गौरतलब है अशनीर ग्रोवर ने मई 2022 में ही कंपनी के टूटते Stocks को कमाई का मौका बताया था और इसके शेयर खरीदने की सलाह दी थी. जबकि अब वे खुद जोमैटो पर तंज कसते नजर आ रह हैं. 

Tweet कर अशनीर ने ऐसे लिए मजे
अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि अगर Zomato का Blinkit के बजाय Swiggy में विलय हो जाता, तो इसके शेयर बढ़कर आज 450 रुपये के हो जाते. सोमवार को आई बड़ी गिरावट के बाद आज मंगलवार को भी दोपहर एक बजे तक जोमैटो के शेयर करीब 12 फीसदी टूटकर 41.80 रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंच गया था. 

Advertisement

Blinkit डील के बाद बुरा हाल 
Zomato और हाल ही में 4,447 करोड़ रुपये में पहले ग्रोफर्स के नाम से जानी जाने वाली कैश-स्ट्रैप्ड क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit का अधिग्रहण किया था. लेकिन इस सौदे के बाद से ही जोमैटो के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. इसके बाद से ही शेयरों में शुरू हुई तेज गिरावट थमती हुई नजर नहीं आ रही है. 

115 रुपये पर हुई थी लिस्टिंग 
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato के शेयर 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इसका इश्यू प्राइस (Isue Price) 76 रुपये तय किया गया था. BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 51 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर 115 रुपये पर हुई थी. नवंबर 2021 में शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 169 रुपये पर पहुंच गए. लेकिन, इसके बाद जो गिरावट शुरू हुई, उससे कंपनी हाल-फिलहाल उबरती नहीं दिख रही है.

 

Advertisement
Advertisement