फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover Twitter) ने बीते हफ्ते कंपनी और उसके कई अधिकारियों के खिलाफ ढेर सारे ट्वीट किए थे. अब ट्विटर से इन सभी को डिलीट किया जा चुका है. इन ट्वीट में माधुरी ने कंपनी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे.
लगाए थे ‘शराब व्यभिचार’ के आरोप
माधुरी जैन ग्रोवर ने 23 फरवरी को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. अब माधुरी के प्रोफाइल से ये ट्वीट गायब है. उनके प्रोफाइल पर अब आखिरी ट्वीट 3 मई 2021 का दिख रहा है. माधुरी ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें भारतपे के सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) और को-फाउंडर भाविक कोडलिया (Bhavik Kodaliya) समेत कुछ अन्य लोग दिख रहे थे. पहले वीडियो में सुहैल ऑफिस में सिगरेट पीते दिख रहे हैं. एक अन्य वीडियो में कई सारे लोग ऑफिस के अंदर शराब पीते देखे जा सकते हैं. वीडियो के साथ माधुरी ने लिखा, 'सुहैल समीर, भाविक कोलडिया और शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) को बधाई. अब आप लोगों को इस तरह की दारू पार्टी करने के लिए ऑफिस से मेरे निकलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.'
बोर्ड को बताया था Male Chauvinist
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में भारतपे के बोर्ड (BharatPe Board) के सदस्यों पर मर्दवादी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था, 'और आप लोग महिलाओं के साथ ऑब्जेक्ट की तरह का व्यवहार करते रहें, जैसा इस पूरे एपिसोड में किया गया और मेल शॉविनिस्ट बोर्ड से आप लोगों को सपोर्ट मिलता रहा.' एक अलग पोस्ट में माधुरी ने आरोप लगाया कि जिस कंपनी को अशनीर ग्रोवर ने अकेले दम पर खड़ा किया, उसे लोगों ने छीन लिया.’
पहले माधुरी, फिर विदा हुए अशनीर
BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर को आखिरकार कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा. गालियों के एक वायरल ऑडियो से शुरू हुआ विवाद अंत में उनकी विदाई तक पहुंच गया. इससे पहले उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया था. BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार पर कंपनी के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बोर्ड ने 2 मार्च को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि अशनीर ग्रोवर अपने गलत कार्यों के चलते अब से कंपनी के कर्मचारी या मैनेजिंग डायरेक्टर नहीं है. उन्हें कंपनी में उनकी सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: