पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर गहराते संकट (Paytm Crisis) के बीच प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक Axis Bank ने फिनटेक फर्म के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है. बैंक की ओर से कहा गया है कि अगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उसे ऐसा करने की अनुमति देता है, तो वह Paytm के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) की सेवाओं को 29 फरवरी से बैन करने का आदेश दिया है.
पेटीएम संग काम करने को तैयार Axis Bank
Paytm के ज्यादातर लेन-देन और करीब 75 फीसदी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू उसके लोकप्रिय ऐप पर UPI का यूज करने वाले यूजर्स के जरिए आता है. इसकी पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communication Ltd) यूपीआई ऐप के रूप में पेटीएम ब्रांड का संचालन करती है और इसका अभी तक किसी भी दूसरे कॉमर्शियल बैंक के साथ कोई संबंध नहीं है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर एक कार्यक्रम के दौरान एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ (Axis Bank CEO) अमिताभ चौधरी ने पेटीएम के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है.
एक्सिस बैंक सीईओ ने कही ये बात
अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) ने कहा है कि यदि नियामक (RBI) हमें पेटीएम के साथ काम करने की अनुमति देता है, तो निश्चित रूप से हम उनके साथ काम करेंगे, क्योंकि वह इस सेक्टर का एक महत्वपूर्ण प्लेयर है. इस बीच एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव, एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड्स एंड पेमेंट्स अर्जुन चौधरी का कहना है कि जब 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ने Paytm पर कार्रवाई की थी, सभी से बैंक पेटीएम के साथ बिजनेस पर चर्चा कर रहा है.
31 जनवरी के बाद से चर्चा जारी
एक्सिस बैंक के सीईओ ने पेटीएम के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाते हुए साफ किया कि अगर आरबीआई अनुमति देता है, तो वे साथ काम कर लेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपनी सामान्य व्यावसायिक सेवाओं के लिए पेटीएम के साथ बातचीत कर रहे हैं और ये चर्चा 31 जनवरी के बाद से ही जारी है. गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा अरबपति विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के फिनटेक साम्राज्य की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी के बाद अपने खातों या लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट में जमा स्वीकार करना बंद करने का आदेश दिया गया है.
पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई
केंद्रीय बैंक RBI ने बीते 31 जनवरी को पेटीएम की बैंकिंग शाखा Paytm Payment Bank की सेवाओं पर आने वाली 29 फरवरी से बैन का आदेश जारी किया था. रिजर्व बैंक ने गैर-अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया था. इसने बैंक से कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजेक्शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा है. इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 के बाद से कोई भी नया ग्राहक बनाने पर प्रतिबंध लगाया है. हालांकि, इसके बाद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक टाउनहॉल के दौरान मामले को जल्द सुलझा लेने का आश्वासन दिया था.