प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank के शेयरों में मंगलवार को काफी तेजी देखने को मिली. NSE पर बैंक के शेयर (Axis Bank Share Price) मंगलवार को 6.52 फीसदी की तेजी के साथ 750.55 अंक के स्तर पर बंद हुए. NSE पर बैंक के शेयर दिन के कारोबार के दौरान एक समय में 7.15 फीसदी की बढ़त के साथ 755 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. वहीं, BSE पर बैंक के शेयर (Axis Bank Stock Price Today) 6.76% की बढ़त के साथ 751.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए. दिन के कारोबार के दौरान एक समय में बैंक के शेयर BSE पर 7.18 फीसदी की तेजी के साथ 754.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. बैंक के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयरों में ये तेजी आई है.
एक्सिस बैंक के तिमाही नतीजे (Axis Bank Quarterly Result)
Axis Bank ने दिसंबर क्वार्टर में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 224% के उछाल की सूचना दी है. बैंक को दिसंबर क्वार्टर में 3,614 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. बैंक ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम में 17 फीसद उछाल की सूचना दी है. बैंक को दिसंबर तिमाही में 8,653 करोड़ रुपये की नेट इंटरेस्ट इनकम हुई.
एनपीए में आई कमी
बैंक की एसेट क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है. बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 36 बेसिस प्वाइंट्स की कमी के साथ 3.17 फीसदी पर रह गए. वहीं, नेट एनपीए 17 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 0.91 फीसद पर आ गया.
सालाना आधार पर बैंक में जमा राशि 20 फीसद के इजाफे के साथ 7.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Axis Bank के सीईओ ने कही ये बात
बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, "हम भविष्य को लेकर आशावादी हैं और सतत विकास के लिए हमारे पास अवेलेबल हर अवसर का लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं."